Yamaha Bike: स्पोर्ट्स टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी यामाहा की तरफ से जल्द ही एक नई बाइक की लॉन्चिंग देखने को मिल सकती है, जो 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे है नए उत्सर्जन मानकों के अनुरूप आने वाली पहली बाइक होगी. घरेलू दोपहिया बाजार में यामाहा की इस बाइक का मुकाबला सीधे तौर पर सुजुकी जिक्सर एसएफ और केटीएम आरसी 125 से होता है.


नए अपडेट के साथ आएगी


यामाहा की इस नई अपडेटेड बाइक यामाहा एमटी-15 वी2.0 को स्पोर्टी नेकेड अंदाज में पेश किया जायेगा. साथ ही ये बाइक 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहे नए उत्सर्जन मानकों के साथ आने वाली देश में बनी पहली बाइक होगी.


नई यामाहा एमटी-15 वी2.0 बाइक इंजन


इस नई यामाहा एमटी-15 वी2.0 बाइक में यामाहा 155cc VVA लिक्विड कूल्ड इंजन इंजन दिया जायेगा, जो इस बाइक को 18hp की पावर और 14Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा. वहीं इसके कर्व वेट में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद कम है.


नई यामाहा एमटी-15 वी2.0 बाइक लुक


जानकारी के मुताबिक, इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव न करके लगभग सामान ही रखा जायेगा. जिसमें फ्रंट सस्पेंशन फोर्क और रियर मोनोशॉक के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक भी मौजूद होंगे. इसे सिंगल वेरिएंट और मल्टीपल कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है.


नई यामाहा एमटी-15 वी2.0 बाइक कीमत


यामाहा इस अपडेटेड बाइक की कीमत में 3000-5000 की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. यामाहा इस बाइक के वर्तमान मॉडल की बिक्री 1,64,400 रुपये की शुरुआती कीमत पर करती है.


मुकाबला


यामाहा ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग की डेट की जानकारी नहीं दी है. घरेलू दोपहिया बाजार में यामाहा की इस बाइक का मुकाबला सीधे तौर पर सुजुकी जिक्सर एसएफ और केटीएम आरसी 125 से होता है.


1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे नए उत्सर्जन नियम


देश में बढ़ते प्रदूषण की गंभीर समस्या को देखते हुए सरकार वाहन निर्माता कंपनियों के लिए कुछ कठोर नियम लागू करने जा रही है, जो आने वाली 1 अप्रैल 2023 से लागू हो जायेंगे. इसलिए वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों के इंजन में बदलाव कर रहीं हैं.


यह भी पढ़ें :- पीएम नरेंद्र मोदी ने E-20 फ्यूल से चलने वाली स्कोडा कुशाक और फॉक्सवेगन टाइगन को दिखाई हरी झंडी, बेंगलुरु में हुआ कार्यक्रम  


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI