Yamaha Aerox 155 S: 'स्मार्ट-की' के साथ लॉन्च हुआ यामाहा का ये नया स्कूटर, फीचर्स की है भरमार
रेगुलर वेरिएंट की तरह ही, नये यामाहा एरॉक्स S में 155cc, सिंगल-सिलेंडर VVA इंजन दिया गया है जो 8,000rpm पर 15bhp की अधिकतम पावर और 6500rpm पर 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
![Yamaha Aerox 155 S: 'स्मार्ट-की' के साथ लॉन्च हुआ यामाहा का ये नया स्कूटर, फीचर्स की है भरमार Yamaha Motor India launched their Aerox S variant in Indian market Yamaha Aerox 155 S: 'स्मार्ट-की' के साथ लॉन्च हुआ यामाहा का ये नया स्कूटर, फीचर्स की है भरमार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/bcb7339125d70b56feddb9b5951a0c521713410333480456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yamaha Aerox S Launched: यामाहा मोटर इंडिया ने की-लेस इग्निशन और ज्यादा फीचर्स के साथ नया एरॉक्स S वेरिएंट पेश किया है. इस नए वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,50,000 रुपये रखी गई है, यानि यह स्टैंडर्ड वेरिएंट से 3300 रुपये महंगा है. इसे दो कलर स्कीम; सिल्वर और रेसिंग ब्लू में खरीदा जा सकता है.
कैसे काम करती है स्मार्ट-की?
स्मार्ट की पर बस एक बटन दबाकर, आप आसानी से स्कूटर का पता लगा सकते हैं क्योंकि यह चमकते हुए इंडिकेटर को ट्रिगर करता है और इसमें एक खास साउंड जेनरेट होता है. ट्रेडिशनल स्लॉट के बजाय, की नॉब आसानी से विभिन्न सिचुएशंस में एडजस्ट हो जाता है, चाहे वह स्कूटर को चालू/बंद करना हो या फ्यूल कैप खोलना हो.
2021 यामाहा एरॉक्स स्पेसिफिकेशन
नया यामाहा एरॉक्स S वेरिएंट एक इम्मोबिलाइजर फीचर से लैस है, जो यह सुनिश्चित करता है कि स्मार्ट की के रेंज से बाहर होने पर वाहन अपने आप लॉक हो जाए. इसमें कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है. स्कूटर में LED लाइटिंग, चार्जिंग सॉकेट, स्टार्ट-स्टॉप तकनीक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट दिया गया है. इसमें 14 इंच के फ्रंट और रियर व्हील के साथ 140 सेक्शन का चौड़ा रियर टायर दिया गया है. एरॉक्स S में 25 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस है और इसका कर्ब वेट 126 किलोग्राम है.
इंजन और गियरबॉक्स
रेगुलर वेरिएंट की तरह ही, नये यामाहा एरॉक्स S में 155cc, सिंगल-सिलेंडर VVA इंजन दिया गया है जो 8,000rpm पर 15bhp की अधिकतम पावर और 6500rpm पर 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी ने क्या कहा?
यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन, ईशिन चिहाना ने कहा, “अपने लॉन्च के बाद से, एरॉक्स 155 एक शानदार सफलता रही है, जो अपने इम्प्रेसिव परफॉर्मेंस और एक्स्ट्राऑर्डिनरी डिजाइन के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. जैसे-जैसे भारतीय शहर डेवलप हो रहे हैं, कुशल परिवहन समाधानों की आवश्यकता काफी बढ़ गई है, जिससे यामाहा को ऐसे नवाचारों के साथ आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर किया गया है जो न केवल राइडर्स की बढ़ती मांगों को ऐड्रेस करते हैं बल्कि उन्हें पार भी करते हैं.''
यह भी पढ़ें -
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई सुजुकी एक्सेस 125 फेसलिफ्ट, मिलेंगे कई नए बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)