Yamaha MT 03 and R3: यामाहा मोटर इंडिया ने MT03 स्ट्रीटफाइटर और R3 सुपरस्पोर्ट बाइक को लॉन्च कर दिया है. जिनकी कीमत क्रमशः 4,59,000 रुपये और 4,64,900 रुपये एक्स शोरूम रखा है. यह ज्यादा पॉवरफुल और इलेक्ट्रॉनिकली एडवांस बाइक है जो अप्रिलिया आरएस 457 की तुलना में ज्यादा कीमत पर आती हैं. दोनों मॉडल थाईलैंड से CBU रूट के जरिए इंपोर्ट किए जाते हैं. हालांकि, अगर बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो कंपनी इन्हें CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) यूनिट के तौर पर लाने पर विचार कर सकती है. ऐसे में इनकी कीमतों में भारी कमी हो सकती है.


कलर ऑप्शंस 


ये नई मोटरसाइकिलें खास तौर पर यामाहा के 200 ब्लू स्क्वायर प्रीमियम डीलरशिप के जरिए उपलब्ध होंगी, जो खरीदारों के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में काम करती हैं और यामाहा के ब्लू स्ट्रीक्स राइडर कम्युनिटी तक पहुंच प्रदान करती हैं. यामाहा MT03 को मिडनाइट सियान और मिडनाइट ब्लैक कलर स्कीम्स में पेश किया गया है, जबकि यामाहा R3 यामाहा ब्लैक और आइकन ब्लू शेड में उपलब्ध है.



पावरट्रेन


यामाहा MT03 और R3 दोनों को पावर देने के लिए एक 321cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 42PS की अधिकतम पावर और 29Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 


फीचर्स


अपने पिछले मॉडल की तुलना में, नई यामाहा आर3 में ज्यादा शार्प रुख और ज्यादा एयरोडायनेमिक डिजाइन दिया गया है. एलईडी एलिमेंट्स इसकी हेडलाइट्स को नया लुक देते हैं. इसके टर्न इंडिकेटर्स को फेयरिंग में इंटीग्रेट किया गया है, जबकि रियरव्यू मिरर काउल पर दिए गए हैं, अन्य डिजाइन हाइलाइट्स में एक छोटी विंडस्क्रीन, मूर्तिकला ईंधन टैंक, क्लिप-ऑन हैंडलबार, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और एक स्प्लिट सीट शामिल हैं.



हार्डवेयर 


यामाहा MT-03 के डिजाइन एलिमेंट्स अन्य MT बाइक जैसे MT-15, के साथ मेल खाते हैं, लेकिन इसमें फेयरिंग नहीं दी गई है. बाइक में एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो विभिन्न जानकारी दिखाता है, जिसमें गियर स्टेटस, फ्यूल क्षमता, एवरेज, रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी, कूलेंट टेंपरेचर, वॉच, ट्रिप मीटर आदि शामिल हैं. दोनों बाइक के फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए क्रमशः 298 मिमी और 220 मिमी के फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है. नई यामाहा आर3 में 17-इंच के व्हील्स हैं जिनमें 110/70 फ्रंट और 140/70 रियर टायर लगे हैं. MT-03 और R3 का वजन क्रमशः 168 किलोग्राम और 169 किलोग्राम है.


यह भी पढ़ें :- 2024 में किआ लॉन्च करेगी न्यू जनरेशन कार्निवल और EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी, कंपनी ने की पुष्टि


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI