Yamaha Motor Eco-Friendly Formula E: जापानी कार निर्माता कंपनी यामाहा मोटर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप एरिना में कार्बन न्यूट्रल 2050 के तहत फॉर्मूला E लाने जा रही है. कंपनी ने मार्च में एक नई स्ट्रेटजी को लेकर कदम उठाया है. यामाहा ने यूनाइटेड किंगडम में Lola Cars के साथ पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप का उद्देश्य साथ में फॉर्मूला E के पावरट्रेन को बनाना है. सबसे पहले इस साझेदारी के तहत पावरट्रेन को डिजाइन और डिलीवर करना है. इसके लिए इंजन, शाफ्ट और ट्रांसमिशन जैसी जरूरी पावर जेनेरेट करने वाली चीजों को पावरट्रेन के निर्माण के लिए जोड़ना है.


पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बनेगा पावरट्रेन


यामाहा मोटर फॉर्मूला E के पावरट्रेन को और भी ज्यादा पावरफुल बनाने का प्रयास कर रही है. साथ ही कंपनी ऐसा पावरट्रेन बनाने पर भी ध्यान दे रही है, जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो. जापानी कार निर्माता कंपनी अपनी मोटर स्पोर्ट्स में कार्बन उत्सर्जन को कम करने में ध्यान दे रही है और क्लीयर एनर्जी टेक्नोलॉजी की तरफ भी कंपनी का ध्यान है. कंपनी अपने पावरट्रेन को ईको-फ्रेंडली बनाने पर ध्यान दे रही है.


इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी होगा निर्माण


यामाहा के एक इंजीनियर ने लोला कार्स के साथ हुई साझेदारी को काफी अहम बताया. यामाहा मोटर के हेजी मरूयामा (Heiji Maruyama) ने कहा कि 'लोला के साथ इस साझेदारी में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन बनाने पर भी जोर दिया जाएगा. साथ ही बताया कि लोला साल 2025 में Formula E की शुरुआत में साथ आएगी'.


वहीं, लोला कार्स के मार्क पेस्टन ने इस साझेदारी को लेकर कहा कि 'हम यामाहा के साथ आगे बढ़ने की तरफ देख रहे हैं और इसी को बढ़ाते हुए हम मोटर स्पोर्ट्स को और ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं. इलेक्ट्रिफिकेशन की तरफ इस साझेदारी को आगे बढ़ाना काफी एक्साइटेड होने वाला है'.


ये भी पढ़ें


Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा एक्सयूवी 3XO में मिलेगा पैनोरामिक सनरूफ, 29 अप्रैल को होगी पेश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI