Yamaha R15: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर ने भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल को अपडेट किया है. इस बाइक को एक नया 'डार्क नाइट' कलर स्कीम दिया गया है. इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये रखी गई है. यह बाइक रेड, ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट कलर ऑप्शंस में भी उपलब्ध है. कलर को छोड़कर यामाहा R15 V4 डार्क नाइट में और कोई बदलाव नहीं किया गया है.


इंजन


इस बाइक में एक 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 18.4bhp पॉवर और 14.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ट्रांसमिशन ड्यूटी असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. साथ ही इसमें 282 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220 mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. इस बाइक में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है. साथ में यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक मिलता है.


डाइमेंशन और फीचर्स


यामाहा R15 V4 की लंबाई 1990mm, चौड़ाई 725mm और ऊंचाई 1135mm है और इसमें 1325mm का व्हीलबेस मिलता है. यह बाइक 170mm के ग्राउंड क्लीयरेंस और 815mm सीट हाइट के साथ आती है. इसमें बाई फंक्शनल हेडलाइट, एलईडी पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, फुल डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


जल्द नए मॉडल्स लाएगी यामाहा


जापानी दोपहिया वाहन निर्माता जल्द ही यामाहा MT-03 और यामाहा R3 को भारत में वापस लाएगी. दोनों मॉडल में 321cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 42PS की पावर और 29Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 298mm अपफ्रंट डिस्क और 202mm रियर ब्रेक मिलता है. सस्पेंशन सेटअप में यूएसडी फोर्क और लिंक्ड मोनोशॉक यूनिट मिलता है. अगले कुछ महीनों में कंपनी एमटी-03 स्पोर्ट्स नेकेड बाइक, एमटी-07 और एमटी-09 स्ट्रीट नेकेड बाइक को भी पेश करेगी. 


किससे होता है मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V से होता है. जिसकी शुरुआती कीमत 1,42,928 रुपये है. यह 2 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है. इसमें एक 197.75cc BS6 इंजन मिलता है.


यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में इंट्री करेगी रॉयल एनफील्ड, कंपनी ने दी जानकारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI