Yamaha RD350: इस समय भारतीय बाजार में मिडिलवेट बाइक सेगमेंट की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. इस सेगमेंट में कई कंपनियां अपने अपने मॉडल्स की बाजार में बिक्री कर रही हैं. फिलहाल रॉयल एनफील्ड सेगमेंट लीडर है, और अपने कई मॉडल्स के साथ मौजूद है. अब इस सेगमेंट में जापानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा भी प्रवेश करने की तैयारी कर रही है. हालांकि कंपनी अभी 250 एफजेड 25 और FZS जैसे मॉडल्स की बिक्री करती है. लेकिन अब यामाहा 350सीसी सेगमेंट में अपने एक पुराने मॉडल को नए रूप में लॉन्च कर सकती है.
आ सकते हैं ये मॉडल
एक बार फिर से देश विदेश में रेट्रो स्टाइल बाइक को लोग खूब पसंद करने लगे हैं. कई कंपनियां अपने पुराने मॉडल्स को नए रूप में बाजार में पेश कर रही हैं. यामाहा भी ऐसा ही करने की तैयारी में है. कुछ समय पहले ही कंपनी जापान में RZ350 और RZ250 के लिए ट्रेडमार्क कर चुकी है, जिसे भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है. यामाहा 80 और 90 के दशक में अपनी RD350 की बिक्री करती थी, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं और आज भी यह वहुत से लोगों के पास मौजूद है.
कैसी होगी बाइक
यामाहा आरडी 350 में पहले एक 347cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता था, जो 39 bhp की पॉवर जेनरेट करता था. इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलता था. अब इसके नए वर्जन में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फोर-स्ट्रोक इंजन, डुअल-चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
किससे होगा मुकाबला
हालांकि अभी इसके भारत में आने के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसे एडवांस क्लासिक के रूप में भारत लाया जा सकता है. लॉन्चिंग के बाद यह बाइक भारत में रॉयल एनफील्ड हंटर 350, क्लासिक 350, बजाज ट्रायंफ और होंडा एच नेस जैसी बाइक से मुकबला होगा.
यह भी पढ़ें :- इतनी है कमाई तो खरीद सकते हैं महिंद्रा स्कॉर्पियो, देखिए पूरा कैलकुलेशन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI