Yamaha Scooters: यामाहा ने अपडेटेड Yamaha Fascino और Ray ZR स्कूटर को किया लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
यामाहा फैसिनों का मुकाबला बाजार में होंडा एक्टिवा 125 से होता है, जिसमें एक 124 सीसी का इंजन मिलता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹88,428 है.
![Yamaha Scooters: यामाहा ने अपडेटेड Yamaha Fascino और Ray ZR स्कूटर को किया लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत Yamaha Motors Yamaha launched two scooters New Fascino and Ray ZR in India Yamaha Scooters: यामाहा ने अपडेटेड Yamaha Fascino और Ray ZR स्कूटर को किया लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/a415e7d9935a8062973802f78c1065661676880635501456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yamaha New Scooters Launched: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपने दो नए और अपडेटेड स्कूटर्स Fascino और Ray ZR को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई फैसिनो एस 125 फाई हाइब्रिड (डिस्क) वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 91,030 रुपये रखी है. वहीं, रे जेआर को Ray ZR 125 और Ray ZR स्ट्रीट रैली जैसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. जिसमें Ray ZR की कीमत 89,530 रुपये और स्ट्रीट रैली की कीमत 93,530 रुपये रखी गई है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही बाजार में अपनी एफजेड, आर 15 और एमटी 15 जैसी मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है.
क्या मिलेगा नया?
Yamaha Fascino और Ray ZR स्कूटर्स में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं. इस स्कूटर को अब नए कलर ऑप्शन और नए फीचर्स के साथ E20 फ्यूल-कंप्लायंट और OBD2-कंप्लायंट इंजन से लैस किया गया है. यह तकनीक रियल टाइम उत्सर्जन को ट्रैक करता है.
कैसे हैं फीचर्स?
इन स्कूटर्स में अब वाई-कनेक्ट ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, ऐप फ्यूल कंज्यूमर ट्रैकर, मेंटेनेंस, लास्ट पार्किंग वेन्यू, मालफंक्शन नोटिफिकेशन, रेव्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग सहित ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.
इन रंगों में होंगे उपल्ब्ध
इन नए स्कूटरों को नए कलर स्कीम में लाया गया है, जिसमें इन दोनों के डिस्क वैरिएंट को डार्क मैट ब्लू कलर दिया गया है. जबकि Ray ZR स्ट्रीट रैली दो नए रंगों, मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मिलियन में उपलब्ध होगी. Ray ZR के डिस्क और ड्रम वेरिएंट के मौजूदा कलर्स को ही ही नए मैट रेड, मैटेलिक ब्लैक और सियान ब्लू जैसे नए ग्राफिक्स में पेश किया गया है.
कैसा है इंजन?
इन नए स्कूटर्स के इंजन की बात करें तो इनमें अब E20 और OBD2 कंपलिएंट इंजन दिया गया है. दोनों स्कूटर 125 सीसी, सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड पेट्रोल इंजन से लैस हैं, जो 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टार्क पैदा करता है. इस इंजन में स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम भी दिया गया है. कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर स्टार्ट-आउट के दौरान टेंडेम राइडिंग या चढाई पर चढ़ने के दौरान स्टेबिलिटी को मेंटेन रखता है. इस स्कूटर में ऑटोमेटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम और बिल्ट साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच भी मिलता है.
एक्टिवा 125 से होता है मुकाबला
यामाहा फैसिनों का मुकाबला बाजार में होंडा एक्टिवा 125 से होता है, जिसमें एक 124 सीसी का इंजन मिलता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹88,428 है.
यह भी पढ़ें :- कर लो बजट तैयार, अगले कुछ महीनों में ही लॉन्च होंगी ये पांच धांसू कारें, सेडान से लेकर SUV तक शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)