Yamaha New Bike: यामाहा ने नई MT-07 से पर्दा उठा दिया है. यामाहा का ये फोर्थ जनरेशन मॉडल कई अपग्रेड के साथ आने वाला है. इस बाइक में नया इंजन लगाया गया है. साथ ही कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. यामाहा ने इस बाइक को नया लुक दिया है. ये नई MT-07, MT-09 का अपग्रेड है. इस बाइक में नया Y-AMT सेमी-ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी दिया गया है. बाइक की लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा.


Yamaha की नई बाइक में क्या है खास?


यामाहा MT-07 नए ट्यूबलर स्टील चेसिस से बनी है. इस बाइक में एलईडी DRLs के साथ दो eyebrows बनाई गई हैं, जिसके साथ में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प भी लगी हैं. इस डिजाइन के साथ बाइक को एग्रेसिव लुक दिया गया है. इस बाइक में हल्के स्पिन-फोर्ज्ड 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं, जिनसे बाकी के वजन को करीब एक किलोग्राम तक कम किया गया है. यामाहा की इस बाइक का कुल भार करीब 183 किलोग्राम है. बाइक में हैंडलबार को पहले से भी ज्यादा चौड़ा बनाया गया है.


Yamaha MT-07 की पावर


यामाहा ने अपनी बाइक को और भी ज्यादा पावरफुल बनाया है. इस बाइक में CP2 698cc ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर लगी है. इस बाइक में रिवाइज्ड एयरबॉक्स, न्यू इंटेक फनल्स और फ्यूल टैंक के टॉप पर पोर्ट्स लगाए गए हैं. इस बाइक में लगी मोटर से 72.4 bhp की पावर मिलती है. इस बाइक में नए इंजन के साथ व्हीकल की ओवरऑल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया गया है.


नए ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आई बाइक


यामाहा ने अपनी बाइक में सबसे बड़ा अपडेट Y-AMT सेमी-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया है. इस ट्रांसमिशन से क्लच और गियर शिफ्टर को हटाया गया है. इसकी जगह मैनुअली शिफ्ट गियर के लिए स्विचगियर में अप एंड डाउन शिफ्ट बटन लगाए गए हैं. इस बाइक को दो ऑटोमेटिक मोड में चलाया जा सकता है, जिसमें राइडर को गियर शिफ्ट करते वक्त कोई भी इनपुट देने की जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें


20 हजार रुपये में आपके हाथ में होगी Royal Enfield की इस बाइक की चाबी, यहां जानें EMI का हिसाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI