नई दिल्ली: Yamaha ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक MT-15 की कीमत में इजाफा कर दिया है. यह दूसरी बार है जब कंपनी ने इस बाइक की कीमत की इजाफा किया है. इस साल मई में कंपनी ने इस बाइक की कीमत में इजाफा किया था. इस बार कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 1,38,900 रुपये हो गई थी. यह बाइक ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
उस समय इस बाइक की कीमतों में कंपनी की तरफ से 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद इसके ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट्स की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,38,900 रुपये हो गई थी. वहीं, इसके वरमिलियन कलर वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये हो गई थी. लेकिन अब कंपनी ने एक फिर इसकी कीमतों में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद अब Yamaha MT-15 की कीमत 1,39,900 रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 1,40,900 रुपये हो गई है.
इंजन की बात करें तो Yamaha MT-15 में 155cc का लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है.यह इंजन 8.5 PS की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. सेफ्टी जे लिए इस बाइक में 280mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक लगा है. जबकि इसके रियर में 220mm का डिस्क ब्रेक दिया है. इतना ही नहीं बाइक में डुअल-चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ) लगा है. बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सेटअप दिया गया है.
ये भी हैं ऑप्शन
TVS Apache RTR 160 4V
इस का डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खूबी है. इसमें लगा डिजिटल स्पीडोमीटर कई तरफ की जानकारियों से लैस है. यूथ के बीच यह बाइक काफी पॉपुलर है. इंजन की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V में 159.7 cc, का इंजन लगा है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा यह इंजन 15.8 bhp की पावर और 14.12 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कीमत की बात करें तो फ्रंट डिस्क के साथ रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,04,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुये है जबकि डुअल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,07,050 रुपये है. इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है. बाइक में बेहतर क्वालिटी मिलती है. सिटी और हाइवे पर इसकी परफॉरमेंस काफी है.
Bajaj Pulsar NS160
Bajaj Pulsar NS160 में पावर के लिए 160.3 cc का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 17.2 PS की पावर और 14.6Nm का टॉर्क देता है.यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. Bajaj Pulsar NS160 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक की सुविधा मिलती है और इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक दिए हैं. Bajaj Pulsar NS160 फ्रंट में 260mm का डिस्क ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर में 230 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. सेफ्टी के लिए इस बाइक में ABS फीचर की सुविधा मिलती है. इसके ट्विन डिस्क ABS मॉडल की कीमत 105,901 रुपए है. ये सभी कीमतें एक्स शो रूम हैं.
यह भी पढ़ें
जानिये कार में आग लगने के कारण और बचाव के तरीके, सफर रहेगा सुरक्षित
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI