नई दिल्लीः भारत में 19 दिसंबर को यामाहा अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि यह नया प्रोडक्ट क्या होगा, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि नए BS6 वाहन लॉन्च करेगी, इनमें स्कूटर और बाइक भी हो सकती हैं.
कुछ समय पहले BS6, fascino स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि 19 दिसंबर को कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है. इस नए स्कूटर में इस बारे काफी बदलाव और नए फीचर्स को जगह मिलेगी.
यामहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी शिटारा कल यानी 19 दिसंबर 2019 को भारत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस चेन्नई के आईटीसी ग्रैंड चोला के राजेंद्र हॉल में सुबह 10.30 बजे होने वाली है.
इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक यामाहा अपनी नई 2019 YZF-R3 बाइक को भी कल यानी 19 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है. R3 बाइक कंपनी की बहुत ज्यादा सफल मॉडल नहीं रही है क्योंकि इसकी कीमत ज्यादा है जबकि जिन बाइक्स से इसका मुकाबला है वो इससे कम कीमत में उपलब्ध हैं. कंपनी ने समय-समय पर इसमें कई बदलाव भी किये थे.
इस बाइक में स्प्लिट आल LED हैडलैंप मिलेगा जोकि यामाहा की सुपर स्पोर्ट्स बाइक्स में देखने को मिलता है. इसके अलावा इसमें 321cc का इंजन लगा होगा जो 41hp पावर और 29.6 Nm का टॉर्क देगा.
बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी, साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलेगा. इस बाइक का सीधा मुकाबला KTM RC 390, Kawasaki Ninja 300 और Benelli 302R से रहेगा.
यामाहा XSR 155 को किया जा सकता है लॉन्च
माना जा रहा है कि यामाहा 19 दिसंबर को होने वाले इवेंट के दौरान अपनी नई बाइक XSR 155 को लॉन्च कर सकती है जो कंपनी की R15 V3 की तरह होगी. लेकिन इसके बारे में मिली जानकारी महज वायरल है. देखना होगा कंपनी इन नए मॉडल्स के साथ किस तरह की रणनीति अपनाती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI