Yamaha Updated Bikes: स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी 150cc सेगमेंट की 6 बाइक को लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपडेट कर लॉन्च कर दिया. कंपनी का दावा है कि, अपडेट की गयीं सभी बाइक E-20 फ्यूल (20 एथेनॉल + 80 पेट्रोल) पर चलने में सक्षम हैं. आगे हम आपको इन बाइक के नए फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं.
Y कनेक्ट ऐप
कंपनी अपनी R15 V4, R15M, Mt15 V2 और FZ X बाइक में Y कनेक्ट ऐप कि सुविध दे रही है, जिसके जरिये बाइक और मोबाइल को आपस में कनेक्ट किया जा सकेगा. इसके बाद बाइक के इंट्रूमेंट क्लस्टर में मोबाइल के एसएमएस, ईमेल और फोन बैटरी लेवल जैसी चीजें देखी जा सकेंगी, तो वहीं फोन पर भी बाइक के फ्यूल कनजम्शन ट्रेकर से लेकर मेंटेनेंस रिकमेंडेशन, लास्ट पार्किंग लोकेशन मालफंक्शन नोटिफिकेशन जैसी जानकारी मिल सकेगी.
एफजेड 4.0
यामाहा ने अपनी स्पोर्ट बाइक एफजेडएस के चौथी पीढ़ी वेरिएंट को आज भारत में लॉन्च कर दिया. इसमें कंपनी ने 149 CC फ्यूल इंजेक्टिड इंजन दिया है. वहीं फीचर्स कि बात करें तो, इसमें ज्यादा रोशनी देने वाली नई हेडलाइट के साथ LED फ्लैशर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, Y ऐप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD स्क्रीन, थ्री डी एमबलम, एलईडी टेल लैंप, एबीएस, 140 mm का रियल रेडियल टायर, टू-लेवल सीट जैसे फीचर्स के साथ, मैटेलिक ग्रे, मैजेस्टी रेड, मैटेलिक ब्लैक जैसे रंगों में देखने को मिलेगी. इस बाइक की कीमत की बात करें तो, इस बाइक की कीमत 1.27 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है. एफजेड एफआई वेरिएंट-3 की कीमत (एक्स शोरूम) 1.15 लाख रुपये रखी गई है.
एफजेड एक्स
कंपनी ने एफजेड सीरीज को बढ़ाते हुए नई एफजेड एक्स बाइक को रेट्रो लुक में पेश किया गया है. जिसमें 149 CC फ्यूल इंजेक्टिड इंजन है. इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो, इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, मोबाइल कनेक्ट, गोल्डन कलर्ड अलॉय व्हील्स, ब्राइट LED टाइप टर्न इंडीकेटर्स, Y-फंक्शन LED DRL हेडलाइट्स, LED टेललाइट, मेटल टैंक कवर, मेटल साइड कवर, LCD मीटर, मेटल अंडर काउल, टू-लेवल सीट, मोबाइल चार्ज सॉकेट, कॉल अलर्ट, SMS और ई-मेल अलर्ट, एप कनेक्टिविटी स्टेटस, फोन बैटरी लेवल स्टेटस जैसे फीचर्स है. इसके अलावा बाइक में टैलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ फ्रंट फोर्क बूट्स का प्रयोग किया गया है. वहीं कीमत की बात करें तो, बाइक कीमत अलग-अलग कलर के हिसाब से डॉर्क मैट ब्लू ( 1.37 लाख रुपये), मैट कॉपर, मैट ब्लैक (1.36 लाख रुपये) की एक्स शोरूम रखी गयी है.
एमटी-15
यामाहा ने अपनी एमटी-15 को अपडेट किया है. नई एमटी-15 में 155 CC इंजन के साथ VVA टेक्नोलॉजी दी गई है. साथ में ड्यूल चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, LED टर्न इंडीकेटर्स, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, यूनी-लेवल सीट के साथ ग्रैब बार, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच, एडवांस फुली डिजिटल LCD मीटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. वहीं बाइक में मिलने वाले कलर की बात करें तो, इसे कायन स्ट्रॉम, मैटेलिक ब्लैक डीलक्स, रेसिंग ब्लू, आइस-फ्लूओ वरमिलियन जैसे कलर के साथ 1.68 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर उतारा गया है.
यामाहा आर-15 और नई आर15-एम
यामाहा ने इन दोनों स्पोर्ट बाइक को लॉन्च किया है. नई आर15 में 155 CC इंजन के साथ VVA टेक्नोलॉजी दी गई है. नई आर15 एम में कलर्ड TFT मीटर के साथ साथ LED फ्लैशर्स, स्पेशल सीट, 140 mm सुपर वाइड रेडियल रियर टायर, लाइट वेट 141 किलोग्राम, एल्यूमीनियम की स्विंग आर्म, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्टर सिस्टम, एयरोडाइनैमिक डिजाइन और Y-कनेक्ट की सुविधा भी दी गयी है. वहीं कीमत की बात करें तो, आर15-एम को 1.94 लाख रुपये, आर15 के फोर्थ वर्जन रेसिंग ब्लू कलर को 1.86 लाख रुपये, डार्क नाइट को 1.82 लाख रुपये और मैटेलिक रेड को 1.81 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- भारत में लॉन्च हुई ऑडी क्यू 3 स्पोर्टबैक, जानें कीमत और खासियत से जुड़ी डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI