Yamaha New Bike: बहुत समय से चर्चा हो रही है कि यामाहा अपनी बेहद पॉपुलर RX100 को फिर से बाजार में लाने की योजना बना रही है. हालांकि, इसकी ब्रांड वैल्यू को फिर से उसी विश्वसनीयता के साथ नए मॉडल के लिए भी बरकरार रख पाना काफी मुश्किल काम लगता है. गंभीर सवाल यह था कि यामाहा ने 4-स्ट्रोक इंजन के साथ मूल टू-स्ट्रोक RX100 की की परफॉर्मेंस को कैसे हासिल कर पाएगी. यही सवाल जब यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना से पूछा गया, और उनके जवाब से बहुत से लोगों की शंका दूर हो सकती है. चिहाना ने बताया कि कैसे वह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में RX100 के इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ थे, लेकिन वह इस बात को भी अच्छी तरह से जानते हैं कि भारत में यह बाइक सभी उम्र के राइडर्स के लिए कितनी प्रतिष्ठित थी.


कंपनी ने क्या कहा?


ईशिन चिहाना ने कहा कि "यामाहा आरएक्स100 भारत के लिए एक बहुत ही खास मॉडल है और इसकी स्टाइलिंग, हल्के वजन, पॉवर और साउंड ने इसे ऐसा बनाया है. चार-स्ट्रोक मॉडल में उन मानदंडों को फिर से बनाने के लिए, इसे कम से कम  200cc का होना पड़ेगा. लेकिन फिर वैसी शानदार आवाज को हासिल कर पाना संभव नहीं है."


मिलेगा बड़ा इंजन


ईशिन चिहाना के अनुसार कंपनी RX100 के नाम को खराब नहीं करना चाहती है, इसलिए जब तक हम आश्वस्त नहीं हो जाते कि हम नए मॉडल में भी एक हाई परफॉर्मेंस के साथ, एक हल्की बाइक का उत्पादन कर सकते हैं, हम इसे तब तक लॉन्च नहीं करेंगे. इसके लिए मौजूदा लाइन-अप के साथ उपलब्ध 155cc इंजन पर्याप्त नहीं है.


लॉन्चिंग में लगेगा समय


फिलहाल देश में यामाहा आरएक्स नाम की भारत में वापसी को जल्द देखने की उम्मीद नहीं की जा सकती है, लेकिन यामाहा इस पर काम कर रही है और जब बाइक आएगी, तो इसमें एक परफॉर्मेंस सेंट्रिक इंजन मिलेगा, जो 200cc से अधिक क्षमता वाला होगा.


यह भी पढ़ें :- रॉयल एनफील्ड 350 बाबर की तस्वीरें आईं सामने, जानिए कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI