Yamaha Bike: यामाहा (Yamaha) भारतीय मार्केट में अपनी कई स्पोर्ट्स बाइक्स (Sports Bikes) को उतार चुकी है. इन बाइक्स को देश में अच्छा रिस्पांस भी मिला है. वहीं अब यामाहा एक नई तकनीक लेकर आ रही है जिसकी मदद से सफर के दौरान आपको बाइक में गियर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही इस तकनीक को कंपनी अपनी आने वाली बाइक्स में इस्तेमाल भी कर सकती है.
क्या है ये नई तकनीक
दरअसल, यामाहा अपनी आने वाली नई बाइक्स में Y-AMT तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है. वहीं इस तकनीक के आने से बाइक चलाने का अनुभव काफी शानदार होने वाला है. शहर के ट्रैफिक से लेकर हाइवे तक बाइक को दौड़ाना काफी आसान और आरामदायक हो जाएगा. वहीं इस तकनीक की मदद से बाइक में बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं बड़ेगी. बस एक बार गियर डालने के बाद आप अपनी बाइक को कहीं भी बिना रूके दौड़ा सकते हैं.
इस बाइक में मिलेगी तकनीक
जानकारी के मुताबिक यामाहा अपनी इस तकनीक को सबसे पहले यामाहा MT-09 सेमी नेकेड बाइक में इसका यूज करने वाली है. वहीं इस बाइक को लॉन्च करने के बाद कंपनी अपनी बाकी अन्य सुपरबाइक्स में भी इस फीचर को जोड़ सकती है.
इसी साल पेश की थी तकनीक
यामाहा ने अपनी इस वाई-एएमटी तकनकी को इसी साल जून 2024 में पेश किया था. हालांकि आपको बता दें कि फिलहाल इस तकनीक को अभी सिर्फ जापान में ही इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन कुछ समय बाद इसे बाकी देशों में भी दिया जा सकता है.
इतना ही नहीं कंपनी के अनुसार Y-AMT तकनीक से लैस बाइक्स में क्लच और लीवर की जरूरत नहीं होती है. वहीं इस टेक्नोलॉजी को राइड बाय वायर के साथ उतारा जाएगा. वहीं अगर तेज स्पीड में बाइक है और अचानक स्पीड कम करनी पड़े तो इसमें एक मैनुअल गियर बदलने का भी ऑप्शन दिया जाएगा. इसकी मदद से बाइक चलाने का अनुभव काफी हद तक बदल जाएगा.
यह भी पढ़ें: Car Steering Wheel: विदेशों में बायीं तरफ क्यों होता है कार का स्टीयरिंग व्हील? वजन जान उड़ जाएंगे होश
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI