नई दिल्ली: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Yamaha इंडिया अपनी स्पोर्ट्स और पावरफुल बाइक्स के लिए काफी जानी जाती है.कंपनी ने अपनी 155cc स्पोर्ट्स बाइक YZF-R15 V3.0 की कीमत में इजाफा कर दिया है.नई कीमत की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट हो चुकी है. आइये जानते हैं इसकी नई कीमत और फीचर्स के बारे में.


यामाहा की YZF-R15 V3.0 बाइक की कीमत में 500 रुपये से लेकर 1000  रुपये तक का इजाफा किया गया है.नई कीमत की पूरी जनकारी आपको कंपनी की वेबसाइट पर आसानी से मिल जायेगी.यह बाइक तीन कलर्स में उपलब्ध है. इस बाइक का स्पोर्टी डिजाइन और दमदार इंजन के लिए जानी जाती है.


Yamaha YZF-R15 V3.0 के थंडर ग्रे कलर ऑप्शन की कीमत पहले 1,45,300 रुपये थी, जो अब 1,45,800 रुपये हो गई है. इसकी कीमत 500 रुपये बढ़ी है. 1,47,300 रुपये में आने वाला डार्क नाइट कलर वेरियंट अब 1,47,900 रुपये का हो गया है. इसकी कीमत में 600 रुपये का इजाफा हुआ है.


Yamaha YZF-R15 V3.0 के सबसे पॉप्युलर रेसिंग ब्लू कलर वेरियंट की कीमत में 1000 रुपये का इजाफा कर दिया है.पहले इस बाइक की कीमत 1,45,900 रुपये थी, जबकि कीमत बढ़ने के बाद इसकी कीमत 1,46,900 रुपये हो गई है. ये सभी कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम है.


बात इंजन की करें तो Yamaha YZF-R15 V3.0 में 155cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 19hp की पावर और 14Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा यह इंजन फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक से लैस है.


बात सेफ्टी की करें तो Yamaha YZF-R15 V3.0 में ड्यूल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस बाइक में LED हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जर और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.


Yamaha YZF-R15 V3.0 बाइक का मुकाबला Bajaj Pulsar NS 160, Hero Xtreme 160R,Suzuki Gixxer, और TVS Apache RTR 160 4V जैसी बाइक्स के साथ है. लेकिन यहां पर डिजाइन और स्टाइल के मामले में यह बाइक इन सबसे आगे है.


यह भी पढ़ें 



Maruti Suzuki Dzire पर मिल रहा है 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर्स के बारे में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI