Yamuna Expressway Speed Limit: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में ज्यादातर लोग वीकेंड पर घूमने का प्लान बना लेते हैं और फटाफट अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए, अपने वाहन को हाईवे पर तेज स्पीड में चलाते हैं. जिससे किसी दुर्घटना का खतरा तो रहता ही है, साथ ही चालान कटने का डर भी बना रहता है. सर्दियों में कुछ हाईवे पर, दुर्घटना को कम करने के लिहाज से कुछ समय के लिए नियमों में बदलाव कर दिया जाता है. आपको इसकी जानकारी होनी जरूरी है, नहीं तो हो सकता है जानकारी के आभाव में आपको बेवजह चालान भरना पड़ जाये.
यमुना एक्सप्रेसवे
अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपका सफर आगरा से दिल्ली के बीच बने, यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए होने वाला है. तो आपको इस पर स्पीड लिमिट की जानकारी होनी जरूरी है. ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना के साथ-साथ हादसों से भी बचा जा सके. इसीलिए, एक्सप्रेसवे का रखरखाव और उसके लिए नियम निर्देश बनाने वाली एजेंसी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, एक्सप्रेसवे के लिए स्पीड लिमिट नियम जल्द ही लागू किये जायेगे. अभी एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों (कार और टू-व्हीलर) के लिए स्पीड लिमिट 100 kmph है. जिसे 15 दिसंबर के बाद से घटाकर कम कर दिया जायेगा.
नई स्पीड लिमिट
यमुना विकास प्राधिकरण के अनुसार हल्के वाहनों की स्पीड लिमिट को 100 से 80 kmph किया जाएगा. वहीं बड़े वाहनों जैसे ट्रकों और बसों की गति सीमा को 80 से घटाकर 60 kmph किया जाएगा. इस नये नियम को यमुना एक्सप्रेस वे पर 15 दिसंबर से अगले साल 15 फरवरी तक के लिए लागू किया जायेगा.
चालान के लिए सीसी टीवी
दिल्ली, नोएडा, मथुरा और आगरा को जोड़ने वाला ये यमुना एक्सप्रेसवे अब काफी ज्यादा बिजी हाईवे बन गया है. इस पर निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरे मौजूद हैं. स्पीड लिमिट क्रॉस करने पर आप इनकी नजर में और आपको 2000 रूपये का तगड़ा चालान भरना पड़ जायेगा.
यह भी पढ़ें :- स्कोडा लाने वाली है कुशाक एसयूवी का सीएनजी वर्जन, जानिए क्या होगी खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI