Year Ender 2020: भारतीय बाजार में साल 2020 में इन शानदार SUV ने की एंट्री, जानें टॉप 5 कारें
इस साल कई शानदार एसयूवी कारों ने इस साल बाजार में न सिर्फ दस्तक दी बल्कि कमाई के मामले में बढ़िया प्रदर्शन भी किया. आइए जानते हैं इस साल कौनसी टॉप 5 एसयूवी कारें लॉन्च हुईं.
पिछले कई सालों के मुकाबले ये साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए बेहद खराब रहा. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कारों की मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर बिक्री तक सब पर ब्रेक लगे रहे. बावजूद इसके कई शानदार एसयूवी कारों ने इस साल बाजार में न सिर्फ दस्तक दी बल्कि कमाई के मामले में बढ़िया प्रदर्शन भी किया. आइए जानते हैं इस साल कौनसी टॉप 5 एसयूवी कारें लॉन्च हुईं.
Kia Sonet Kia मोटर्स की इस कार फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. ये कार मार्केट में हुंडई वेन्यू और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को कड़ी टक्कर दे रही है.
Hyundai Creta Hyundai ने अपने इस पॉपुलर मॉडल को मार्च में लॉन्च किया था. तब से ही ये भारत में शानदार परफॉर्म कर रहा है. बिक्री की बात करें तो ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. अपने सेगमेंट में इस कार का 42 प्रतिशत शेयर है.
Mahindra Thar Mahindra Thar को हाल ही में बाजार में उतारा गया है. शुरुआत से ही इसे अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. इस कार की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसका वेटिंग पीरियड नौ महीने का है, मतलब इस कार को बुक करने पर इसकी डिलीवरी नौ महीने बाद मिलेगी.
MG Gloster MG हैक्टर की सफलता है के बाद कंपनी ने इस भारत में लॉन्च किया था. यह कंपनी की प्रीमियम 7 सीटर SUV है. मार्केट में ये चार वैरिएंट्स में अवेलेबल है. इसे भी भारत में खूब पसंद किया गया है.
Nissan Magnite Nissan Magnite ने इसी महीने बाजार में एंट्री की है. इसे भी बाजार में जमकर खरीदा जा रहा है. इस कार का वेटिंग पीरियड आठ महीने का है. अभी बुक करने पर इसकी डिलीवरी आठ महीने के बाद मिलेगी.
ये भी पढ़ें
Urban cruiser review: जानें क्या हैं इसकी खासियतें, कीमत क्या डीजल कार खरीदना आपके लिए सही है? जान लें डीजल कार के फायदे और नुकसान