Year Ender 2023: महंगी होने से पहले सस्ती हुई मारुति की कारें, खरीदने का प्लान है तो मौका अच्छा है!
मारुति सुजुकी की ये गाड़ियां घरेलू बाजार में मैजूद महिंद्रा थार, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू,महिंद्रा एक्सयूवी300 हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती हैं.
Maruti Suzuki Discount Offer: एक तरफ मारुति सुजुकी जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़तरी करने जा रही है. लेकिन इससे पहले ही दिसंबर में मारुति ने अपनी जिम्नी, फ्रॉन्क्स और ग्रैंड विटारा पर तगड़े डिस्काउंट का एलान कर दिया, जिसका लाभ ग्राहक ले सकते हैं. कंपनी की तरफ स एडीए जा रहे ये डिस्काउंट ऑफर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर दिए जा रहे हैं.
मारुति सुजुकी जिम्नी पर डिस्काउंट
मारुति सुजुकी ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपने थंडर एडिशन को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. अब कंपनी जिम्नी के एंट्री लेवल जेटा वेरिएंट पर इस महीने 2.3 लाख रुपए तक के डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है, जबकि इसके अल्फा और जेट वेरिएंट्स पर 2 लाख रुपए की बचत की जा सकती है.
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर डिस्काउंट
मारुति की इस कार को पूरे देश में कहीं भी खरीदने पर कुल 40,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है. ये कार बलेनो पर बेस्ड है, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और यही वजह है, कि लॉन्चिंग के बाद से ये एसयूवी नेक्सा के जरिये बिक्री की जाने वाली बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर डिस्काउंट
मारुति अपनी ग्रैंड विटारा पर इस महीने 35,000 रुपए तक के डिस्काउंट की पेशकश कर रही है, जो इसके हाइब्रिड वेरिएंट पर भी लागू है, जबकि कंपनी नए साल में अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने जा रही है.
इनसे होता है मुकाबला
मारुति सुजुकी की ये गाड़ियां घरेलू बाजार में मैजूद महिंद्रा थार, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू,महिंद्रा एक्सयूवी300 हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती हैं.
यह भी पढ़ें- Safety Tips: आपकी बाइक चोरी करने में चोर के छूट जायेंगे पसीने, बस ये काम कर लीजिये!