Year Ender 2023: इस साल भारत में लॉन्च हुई ये शानदार मोटरसाइकिलें, सभी हैं एक से बढ़कर एक!
इस खबर में हम इस साल घरेलू बाजार में लॉन्च हुई बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं, ताकि अगर नई साल पर आपका बाइक घर लाने का कोई प्लान है, तो एक शानदार बाइक का चुनाव कर सकें.
Bike launched in 2023: बाइक शौकीनों के लिए 2023 में भारतीय बाजार कैसा रहा, इसका अंदाजा इस साल लॉन्च हुई 7 शानदार बाइक्स को देखकर ही लगाया जा सकता है. जिनके बारे में हम आगे बात करने जा रहे हैं.
ट्रॉयम्फ़ स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400एक्स
ब्रिटिश लग्जरी बाइक निर्माता और बजाज की तरफ से, भारतीय बाजार में पेश की गयी ये दोनों बाइक सबसे कंपनी की सबसे किफायती बाइक हैं. एक तरफ जहां स्पीड400 को 2.23 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया, तो 400एक्स की शुरुआती कीमत 2.62 लाख रुपए एक्स-शोरूम रही.
केटीएम ड्यूक 390
कंपनी ने अपनी जेन3 केटीएम ड्यूक 390 को कई जबरदस्त अपडेट के साथ पेश किया, जिसकी कीमत 3.11 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी थी.
हार्ले डेविडसन एक्स440
बजाज और ट्रायम्फ की तरह ही अमेरिकी प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन और हीरो ने मिलकर घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती बाइक हार्ले डेविडसन एक्स440 को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 2.29 लाख रुपए से लेकर 2.69 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी थी.
हीरो करिज्मा एक्सएमआर
इस बाइक को जबरदस्त सफलता मिली थी, जिसे देखते हुए तीन साल बाद इसे फिर से नए अंदाज में पेश किया गया है. भारतीय बाजार में इसकी एंट्री 1.73 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत में देखने को मिली थी.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
ये पूरी तरह से एक नई बाइक है, जिसे नए इंजन और चेसिस के साथ लॉन्च किया गया. इसे तीन वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. इस बाइक को 2.69 लाख रुपए से 2.84 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया था. ये कीमतें 31 दिसंबर 2023 तक के लिए वैलिड हैं.
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310
घरेलू बाजार में पॉपुलर बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की लॉन्चिंग भी देखने को मिली. इस बाइक को अडाप्टिव हेडलाइट, क्विकशिफ्टर और वेन्टीलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स से लैस किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.23 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी.
अप्रिलिया आरएस 457
हाल ही में इंडिया बाइक वीक गोवा में अप्रिलिया आरएस 457 बाइक की लॉन्चिंग भी देखने को मिली, जिसे 4.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम की बेस कीमत पर लॉन्च किया गया.
कावासाकी डब्ल्यू175 स्ट्रीट
इस बाइक को भी गोवा में इंडिया बाइक वीक के दौरान लॉन्च किया गया, जिसकी पेशकश किफायती बजट में देखने को मिली. इस बाइक को 1.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया.
ट्रायम्फ बोनविले स्टेल्थ एडिशन
ये बाइक भी इंडिया बाइक वीक में पेश होने वाली बाइक बनी, जोकि एक प्रीमियम बाइक है. इसकी शुरुआती कीमत 9.09 लाख रुपए से 12.85 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
नई अपाचे आरटीआर 160 4वी
टीवीएस मोटर्स भी इंडिया बाइक वीक का हिस्सा बनी और अपनी नई अपाचे आरटीआर 160 4वी को लॉन्च कर दिया. जिसकी शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी.
यह भी पढ़ें- Maruti 800 लॉन्च के पूरे हुए 40 साल... जानें कैसा रहा जमीन से बुलंदियों तक का सफर