Discount on Cars: दिसंबर में, रेनॉ कार इंडिया भी डिस्काउंट ऑफर करने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हो गयी और अपनी गाड़ियों की पूरी रेंज पर तगड़े डिस्काउंट की घोषणा कर दी. ये डिस्काउंट ऑफर कैश, एक्सचेंज और लॉयलिटी बेनिफिट के साथ 31 दिसंबर 2023 तक जारी रहेंगे.
रेनॉ क्विड
कंपनी अपनी रेनॉ क्विड के चुनिंदा वेरिएंट पर 50,000 रुपए तक का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसमें 20,000 रुपए कैश, 20,000 रुपए एक्सचेंज बेनिफिट के अलावा, 10,000 रुपए के एक्स्ट्रा लॉयलिटी बेनिफिट की पेशकश कर रही है. इसके अलावा इस हैचबैक पर 12,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.
इसके अलावा कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों के खरीदारों जैसे किसान, सरपंच, ग्राम पंचायत मेंबर आदि के लिए अलग से 5,000 रुपए की छूट ऑफर कर रही है. जबकि क्विड के आरएक्सई वेरिएंट और अर्बन नाईट लिमिटेड एडिशन पर केवल लॉयलिटी और एक्सचेंज बेनिफिट का ही लाभ लिया जा सकता है. इन पर कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा.
रेनॉ ट्राइबर
कंपनी अपनी इस किफायती 7-सीटर कार पर भी 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसमें चुनिंदा वेरिएंट पर 20,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस के साथ साथ कंपनी अपने लॉयल कस्टमर्स को 10,000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रही है. साथ ही क्विड की तरह 12,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपए ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए छूट दी जा रही है.
रेनॉ किगर
कंपनी अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी किगर पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपए तक के बेनिफिट ऑफर कर रही है. जिसमें RXZ वेरिएंट पर 20,000 जबकि RXT और RXT (O) टर्बो वेरिएंट पर 25,000 रुपए, कॉर्पोरेट डिस्काउंट 12,000 रुपए, और रूरल एरिया से जुड़े ग्राहकों के लिए 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है. इसके अलावा कंपनी की तरफ से RELIVE स्क्रैप प्रोग्राम के तहत, पुराने ग्राहकों को अपनी गाड़ी स्क्रैप करवाने पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है.
यह भी पढ़ें- EV Care Tips: अगर आपके पास भी है इलेक्ट्रिक कार, तो ये टिप्स आएंगे काम-मिलेगी गजब की रेंज!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI