सारी नहीं, लेकिन इस घरेलू बाजार में लॉन्च होने वाली ज्यादातर कारें नए अवतार में देखने को मिलीं. ताकि ये अपने राइवल को जबरदस्त टक्कर दे सकें. वे दिन चले गए जब फेसलिफ्ट का मतलब स्टाइल में बस छोटा सा बदलाव होता था. आजकल इसका मतलब एक नया पावरट्रेन मिलने के साथ-साथ, एक नया इंटीरियर और एक्सटीरियर भी होता है.
किआ सेल्टोस
इस साल सेल्टोस को एक सही अपडेट दिया गया है, जो नए डिजाइन के साथ तालमेल बिठाने के साथ-साथ, स्टाइल को एक नए रूप में पेश करता है. नई सेल्टोस का अगला हिस्सा डेवलप्ड है. जबकि पिछला हिस्सा एकदम नया है. अंदर भी, किआ ने सेल्टोस को एक फ्रेश केबिन डिज़ाइन के साथ-साथ ADAS सहित पहले से भी ज्यादा फीचर दिए हैं. मैकेनिकली भी किआ ने मौजूदा पावरट्रेन के साथ नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन को अपडेट किया है.
टाटा नेक्सन
टाटा मोटर्स के लिए 2023 काफी व्यस्तता वाला रहा. क्योंकि टाटा ने अपनी भारी-भरकम फेसलिफ्टेड नेक्सन की लॉन्चिंग कर डाली. नई नेक्सन में नए अलॉय व्हील के साथ, स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप के साथ एक नई डिजाइन देखने को मिलती है. जबकि पीछे की स्टाइल में पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार भी है. केबिन की बात करें तो, नई नेक्सन में एक अपडेटेड सेंटर कंसोल जिसमें टच कंट्रोल वाले पैनल के साथ-साथ, एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से मैच करने वाली बड़ी टच स्क्रीन है. साथ ही इसे राइवल के मुकाबले और बेहतर बनाने के लिए, कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. जबकि इंजन ऑप्शन को बरकरार रखा गया है. टर्बो पेट्रोल में एक नया DCT ऑटोमेटिक ऑफर किया गया है.
टाटा हैरियर/सफारी
नेक्सन के साथ, टाटा मोटर्स की एसयूवी की प्रीमियम जोड़ी भी अपडेटेड हैरियर और सफारी के साथ अपडेट मिला. यहां चर्चा इनके नए डिज़ाइन के साथ सफ़ारी और हैरियर के बीच ज्यादा अंतर है. लेकिन जरुरी बात यह है, कि दोनों एसयूवी में एक नए लुक वाला इंटीरियर और आरामदायक फीचर्स के साथ, नई टेक्नोलॉजी भरपूर मात्रा में देखने को मिलती है. जबकि इंजन ऑप्शन डीजल के साथ समान है. नए इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग के साथ ड्राइविंग एक्सपीरिएंस और बेहतर जाता है.
एमजी हेक्टर
इस साल एमजी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी के डिज़ाइन एलिमेंट्स में बदलाव कर, हेक्टर की तरह बड़ी ग्रिल के साथ पेश किया है. नई हेक्टर में बड़ी ग्रिल के साथ रियर स्टाइल भी नया देखने को मिलता है. केबिन में इंटीरियर नया है, इसके अलावा बड़ा टचस्क्रीन, नई अपहोल्स्ट्री और ज्यादा टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI