Year Ender 2023: एमजी मोटर इंडिया इस साल के अंत में अपनी कारों पर भारी छूट की पेशकश कर रही है. इस ब्रिटिश ब्रांड ने दिसंबर 2023 के लिए अपनी कारों के लिए छूट की डिटेल्स का खुलासा किया है, जिसमें कॉमेट ईवी हैचबैक और जेडएस ईवी एसयूवी सहित पूरे एमजी लाइन-अप के लिए ऑफर उपलब्ध हैं.


डिस्काउंट ऑन एमजी कॉमेट ईवी


एमजी कॉमेट ईवी 17.3kWh बैटरी के साथ आती है जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP67-रेटेड है और इसमें 230 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज मिलती है. इसमें 3.3kW का ऑनबोर्ड चार्जर मिलता है, जिससे बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में 7 घंटे लगते हैं. टॉप-स्पेक कॉमेट में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन मिलती हैं (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), फ्रंट पैसेंजर सीट में वन-टच टम्बल और फोल्ड फीचर है, जबकि रियर सीट्स में 50:50 स्प्लिट मिलता है. कॉमेट के सेफ्टी फीचर्स में एबीएस, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स कैमरा और सेंसर के साथ-साथ डुअल फ्रंट एयरबैग मिलता है. एमजी इस महीने अपनी इस कार पर वेरिएंट के आधार पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है.



डिस्काउंट ऑन एमजी हेक्टर


हेक्टर एसयूवी, एमजी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, इस एसयूवी को इस साल की शुरुआत में अधिक फीचर्स के साथ फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया था. यह एसयूवी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल के साथ आती है. इसका मुकाबला हैरियर, सफारी और जीप कंपास से होता है. हेक्टर पर इस महीने 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, इसके अलावा कंपनी हेक्टर एसयूवी पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है.


 


एमजी ग्लोस्टर, एस्टर और जेडएस ईवी पर डिस्काउंट


एमजी मोटर इंडिया अपनी तीन एसयूवी; ग्लोस्टर, एस्टर और जेडएस ईवी पर 1 लाख रुपये की छूट दे रही है. तीनों एसयूवी पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट भी मिल रहा है.



एसएआईसी-जेएसडब्ल्यू जेवी घोषणा


30 नवंबर को एमजी की मूल कंपनी SAIC मोटर और JSW ग्रुप ने एक रणनीतिक ज्वाइंट वेंचर की शुरुआत की. इस समझौते के अनुसार, JSW के पास JV के संचालन के लिए 35 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, और SAIC एडवांस टेक्नोलॉजी और फ्यूचर प्रोडक्ट्स को अपना सपोर्ट देगा.


यह भी पढ़ें :- हुंडई, किआ और होंडा की बिक्री में नवंबर में आई तेजी, कंपनियों ने बेची इतनी गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI