Top-5 Cars Launched in India This Year: साल 2024 खत्म होने जा रहा है तो वहीं 2025 दस्तक देने वाला है. यह साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा है क्योंकि इस दौरान कई बेहतरीन कारें लॉन्च की गई हैं. आइए जानते हैं कि 2024 में कौन सी बेहतरीन और किफायती कारें लॉन्च की गई हैं. 


Mahindra Thar Roxx 5-Door


महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 14 अगस्त 2024 को मोस्ट अवेटेड 5-डोर थार रॉक्स लॉन्च की थी, जिसकी कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 22 लाख 49 हजार रुपये तक जाती है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आने वाली ऑफ-रोड SUV है. महिंद्रा थार रॉक्स में 2 लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है. 


Tata Curvv


दूसरी कार का नाम टाटा कर्व है, जिसने पहली बार कूप स्टाइल सेगमेंट में एंट्री की. इस SUV को ICE और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट में लाया गया है. टाटा कर्व ICE वेरिएंट की कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होकर 17 लाख 69 हजार रुपये तक जाती है. इसके अलावा टाटा कर्व ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है. 


Maruti Suzuki Dzire 2024


इस साल लॉन्च हुई बेहतरीन कारों में से एक मारुति सुजुकी डिजायर है. इस सेडान की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये के बीच है. मारुति सुजुकी डिजायर में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन मिलता है. डिजायर में 22 किमी से लेकर 32 किमी तक का माइलेज मिलता है. 


Skoda Kylaq


चौथी कार स्कोडा काइलैक है, जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है. स्कोडा काइलैक में 10 इंच इंफोटेनमेंट के साथ 6 एयरबैग, TPMS, ईबीडी के साथ ABS, ESC और सेंसर के साथ एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


Honda Amaze 


पांचवी कार होंडा अमेज है, जिसे एक नए अवतार में लाया गया है. इस सेडान को ADAS फीचर के साथ लाया गया है.  V, VX और ZX वेरिएंट में आने वाली इस कार की कीमत 7 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है. 


यह भी पढ़ें:-


लॉन्च से पहले सामने आया नई Toyota Camry का टीजर, पावरट्रेन से फीचर्स तक जानें सब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI