Jawa Yezdi Bikes Update: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Jawa Yezdi मोटरसाइकिल ने अपनी Yezdi Adventure और Scrambler बाइक नए कलर ऑप्शंस में पेश किया है. Yezdi Scrambler को बोल्ड ब्लैक कलर में लाया गया है, जिसकी कीमत ₹2.10 लाख रुपये रखी गई है. वहीं Yezdi Adventure बाइक को अब व्हाइटआउट पेंट स्कीम में पेश किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹2.15 लाख रखी गई है.  


पिछले महीने भी हुआ था कलर अपडेट


Jawa Yezdi ने पिछले महीने भी इन मॉडल्स के लिए नए कलर विकल्प को पेश किया था. साल 2023 में कंपनी दूसरी बार नए पेंट स्कीम को पेश कर रही है. कंपनी का कहना है कि नए कलर ऑप्शंस प्रोडक्ट्स की ओर लोगों का अधिक ध्यान आकर्षित करते हैं. Yezdi Adventure को पहाड़ों के बर्फीले इलाके से प्रेरणा लेकर व्हाइटआउट रंग दिया गया है. जबकि Scrambler का नया रंग बोल्ड ब्लैक शेड स्टील्थ से प्रेरित है.




कैसा है इंजन?


इन दोनों ही बाइक में कंपनी ने एक समान 334 सीसी सिंगल-सिलेंड, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है. Yezdi Adventure में लगा इंजन 29.8 bhp की पॉवर और 29.84 Nm का टार्क जेनरेट करता है. जबकि Scrambler में बिल्कुल यही इंजन में 28.7 bhp की पॉवर और 28.2 Nm का टार्क जेनरेट करता है.



 


कैसे हैं फीचर्स?


इन दोनों मोटरसाइकिल में समान रूप से स्लिपर क्लच, यूएसबी चार्जिंग और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स के साथ रोड, रेन और ऑफ-रोड जैसे तीन मोड्स दिए गए हैं. जबकि Yezdi Adventure में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का अतिरिक्त फीचर मिलता है.



 


कंपनी ने क्या कहा?


जावा येज्दी मोटरसाइकल के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने बताया कि, "एडवेंचर और स्क्रैम्बलर दोनों ही बाइक येज्दी ब्रांड की पहचान हैं. ये दोनों मोटरसाइकिल एड्रेनालाईन रश के लिए बनाई गई हैं. ये हाईवे हो या तंग गलियां, सभी प्रकार के रास्तों पर ये बाइक शानदार प्रदर्शन करती हैं.


यह भी पढ़ें :- जल्द ही भौकाल काटने आ रही है 5-डोर महिंद्रा थार, मारुति जिम्नी को मिलेगी कड़ी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI