येज्दी मोटर नए कलर में लाई Jawa 42 Sports Stripe और Yezdi Roadster बाइक, जानें क्या कुछ है खास
Yezdi Roadster में 334cc, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड, DOHC सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 7,300 rpm पर 29.7 hp की पावर और 6,500 rpm पर 28.95 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
Yezdi Roadster and Jawa 42: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स ने अपनी सबसे लोकप्रिय मॉडल्स जावा 42 स्पोर्ट्स स्ट्रिप और येज्दी रोडस्टर को नए कलर ऑप्शंस में पेश किया है. जिसमें जावा 42 को गैलेक्टिक मैट ग्रीन, हैली मैट टील, लुमोस लाइम, स्टारलाईट मैट ब्लू, ग्लॉसी कॉमेट रेड, ग्लॉसी नेबुला ब्लू, ब्लैक, सीरियस व्हाइट, ओरियन रेड और ऑलस्टार में पेश किया गया है. जावा 42 कॉस्मिक कार्बन की एक्स-शोरूम कीमत 1,95,142 रुपये है. वहीं Yezdi Roadster को एक चमकदार क्रिमसन डुअल टोन में लाया गया है. इसके साथ ही Yezdi रोडस्टर अब स्मोक ग्रे, सिन सिल्वर, हंटर ग्रीन, गैलियंट ग्रे और स्टील ब्लू जैसे 6 पेंट स्कीमों में उपलब्ध है. Yezdi रोडस्टर क्रिमसन डुअल टोन की एक्स शोरूम कीमत 2,03,829 रुपये है.
जावा 42 स्पोर्ट्स स्ट्राइप इंजन
जावा 42 स्पोर्ट्स स्ट्राइप में 293cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 6,800 rpm पर 27 hp की पॉवर और 5,000 rpm पर 27.03 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है. यह बाइक एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ आती है.
येज्दी रोडस्टर इंजन
Yezdi Roadster में 334cc, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड, DOHC सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 7,300 rpm पर 29.7 hp की पावर और 6,500 rpm पर 28.95 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन और कॉन्टिनेंटल ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर करने के लिए इसमें A&S क्लच भी दिया गया है. यह बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और होंडा एच'नेस सीबी 350 को टक्कर देती है.
जावा Yezdi 2023 योजनाएं
आने वाले वर्ष में Jawa और Yezdi के कई अन्य प्रोडक्ट्स की बाजार में एंट्री होगी. साथ ही कंपनी ने देश भर में अपने नेटवर्क को बढ़ाने का प्लान बनाया है. फिलहाल भारत में लगभग 400 टचप्वाइंट्स के साथ, दिसंबर 2023 तक कंपनी के देशभर में 500 आउटलेट्स हो जाएंगे.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला करती है येज्दी रोडस्टर
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारत में 1,90,229 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और यह येज्दी रोडस्टर को कड़ी टक्कर देती है. यह बाइक 6 वेरिएंट और 15 रंगों में उपलब्ध है. इस बाइक में एक 349cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 20.2 bhp की पॉवर और 27 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें फ्रंट और रियर दोनों ओर डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.