Land Rover Defender 130: स्वदेशी बाबा रामदेव चलाते दिखे विदेशी लग्जरी कार, जानें इसमें है क्या कुछ खास!
Land Rover Defender 130 Rivals: लैंड रोवर डिफेंडर 130 से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में वॉल्वो एक्ससी90, ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.
Land Rover Defender 130: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में योग गुरु बाबा रामदेव लग्जरी एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर 130 चलाते हुए नजर आ रहे हैं, जो सेडोना रेड पेंट कलर में दिखाई दे रही है. कार में रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं दिख रही, यानि की कार नयी है. हालाकि कार का मॉडल और वो इसके मालिक हैं या नहीं अभी इस बात की जानकारी नहीं है. कुछ समय पहले बाबा रामदेव ने एक महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी खरीदी थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला था.
लैंड रोवर डिफेंडर 130 इंजन
कंपनी भारत अपनी डिफेंडर 130 की बिक्री दो इंजन ऑप्शन के साथ करती है. पहला 3.0l 6-सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन है, जो 399.4 hp की मैक्सिमम पावर और 550 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं दूसरा 3.0l 6 सिलेंडर डीजल इंजन है, जिसका पावर आउटपुट 300 hp और 600 nm पीक टॉर्क का है. दोनों ही इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है और 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो चार पहियों को पावर देने का काम करता है.
लैंड रोवर डिफेंडर 130 केबिन फीचर्स
इसके केबिन फीचर्स की बात करें तो, इस लक्जरी एसयूवी में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम (ACCS), 14-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और हीटिंग, कूलिंग और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ फ्रंट सीटें हैं. साथ ही 360-डिग्री कैमरा भी मौजूद है.
लैंड रोवर डिफेंडर 130 कीमत
एसयूवी की कीमत की बात करें तो, ये 1.30 करोड़ रुपये से लेकर 1.41 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत में ख़रीदा जा सकता है. वीडियो में बाबा रामदेव जिस लग्जरी कार की सवारी करते हुए देखे गए हैं, ये अपने सेगमेंट की सबसे लंबी डिफेंडर वेरिएंट है जो थ्री-रो सीट अरेंजमेंट और आठ सवारी के बैठने की कैपेसिटी के साथ आती है.
इनसे होता है मुकाबला
लैंड रोवर डिफेंडर 130 से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में वॉल्वो एक्ससी90, ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- लग्जरी इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर Volvo XC40 Recharge का दबदबा, ईवी बिक्री में अकेले चौथाई हिस्सेदारी