Car Driving Tips: ड्राइविंग के दौरान आपका स्टीयरिंग पकड़ने का तरीका बहुत अहमियत रखता है. अक्सर ड्राइविंग सीख रहे बिगिनर ड्राइवर्स स्टीयरिंग पकड़ने के तरीके पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन ऐसा करना सही नहीं है कि क्योंकि अगर आप स्टीयरिंग पकड़ने का सही तरीका जान लें तो ड्राइविंग को बेहद सुरक्षित बना सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि कार चलाते वक्त स्टीयरिंग कैसे पकड़नी चाहिए.


बिगिनर ड्राइवर्स का तरीका



  • बिगिनर ड्राइवर ड्राइविंग के दौरान स्टीयरिंग को आमतौर पर दोनों साइड से पकड़ते हैं (एक हाथ एकदम दाईं तरफ और दूसरा हाथ एकदम बाईं तरफ)

  • स्टीयरिंग पकड़ने का यह तरीका ड्राइविंग सीखने के दौरान दिक्कत दे सकता है.

  • आप कार को मोड़ने के दौरान स्टीयरिंग को ज्यादा घुमा सकते है जिससे गलती होने की संभावना अधिक होती है.

  • आमतौर पर ड्राइवर्स इस तरीके से स्टीयरिंग को तब पकड़ते हैं जब वे ड्राइविंग में परफेक्ट हो जाते हैं, हालांकि स्टीयरिंग पकड़ने का ये तरीका सही नहीं है.


यह तरीका भी नहीं है सही



  • कुछ लोग स्टीयरिंग पर नॉब लगवा लेते हैं जिसे स्टीयरिंग हैंडल भी कहा जाता है.

  • इसके जरिए एक हाथ से स्टीयरिंग को मोड़ा जा सकता है.

  • यह तरीका खासतौर से बिगनर ड्राइवर्स के लिए सही नहीं है.

  • इस तरीके से बिगनर ड्राइवर ये अंदाजा नहीं लगा पाते हैं कि स्टीयरिंग ज्यादा मुड़ रहा है कि कम.

  • इसलिए ड्राइविंग सीखने के दौरान इस तरीके का इस्तेमाल न करें.


ये है सही तरीका



  • कार चलाना सीख रहे हैं तो हमेशा स्टीयरिंग को नीचे की तरफ से पकड़ें.

  • ये स्टीयरिंग पकड़ने का सबसे सुरक्षित तरीका है.

  • ऐसे पकड़ने से आप कभी भी जरूरत से ज्यादा स्टीयरिंग नहीं मोड़ेंगे और स्टेबल ड्राइविंग कर पाएंगे.

  • प्रोफेशनल ड्राइविंग टीचर होते हैं इसी तरीके से ड्राइविंग सिखाते हैं.

  • इस तरीके कार चलाकर आसानी कार को नियंत्रण में रखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: 


Bike Riding: आपकी बाइक में नहीं आएगी कोई दिक्कत, बस ड्राइविंग के दौरान न करें ये एक काम


Car Maintenance: इन 3 बातों का रखें ध्यान, बेहतर बनी रहेगी आपके कार की माइलेज और परफॉर्मेंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI