Car Buying Tips: त्यौहारी सीजन में लोग धड़ाधड़ कारों की खरीददारी कर रहे हैं. जिसका एक कारण ये भी है कि इस समय कार कंपनियां ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. लेकिन अगर आप कार खरीदते वक्त थोड़ी सी समझदारी दिखाएं और कारों में दिए जाने वाले कुछ गैर जरूरी फीचर्स को इग्नोर कर दें, तो इतने रुपये की बचत आप कार लेते वक्त कभी-भी कर सकते हैं आइये हम आपको बताते हैं वो कौन से फीचर्स हैं जिन्हे आप इग्नोर कर सकते हैं.
सनरूफ
कार में दिया जाने वाले ये फीचर्स भारत जैसे देश में बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं किया जा सकता. क्योंकि यहां मौसम की वैसी परिस्थितियां नहीं होतीं, जिनके लिए खासतौर पर ये फीचर दिया जाता है. इसके अलावा सनरूफ वाली कार, बिना सनरूफ वाली कार की तुलना में ऊपर की तरफ से कमजोर होती है. जोकि सुरक्षा के तौर पर सही नहीं है. कार का ये अकेला फीचर ही आपकी कार की कीमत में लगभग 50,000 रुपये तक की कमी कर सकता है.
सैटलाइट नेवीगेशन
बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के न होने से इस फीचर का उपयोग बेहतर तरीके से नहीं हो पाता. हालांकि ज्यादातर लोग अपने मोबाइल पर नेविगेशन का प्रयोग करना ज्यादा बेहतर समझते हैं. जिससे कार में इस फीचर कि होने या न होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. इसलिए इस फीचर के बगैर भी आप लेने की सोच सकते हैं और इसके लिए खर्च होने वाले पैसे की बचत कर सकते हैं.
ऑटोमैटिक सीटबेल्ट
कार बाजार में अब ऑटोमेटिक सीटबेल्ट वाली कारें भी मौजूद हैं. लेकिन प्रैक्टिकली अगर देखा जाये तो कार में इस फीचर का प्रयोग बहुत ही कम किया जाता है या यूं कहें की ना के बराबर किया जाता है. तो आप इसकी जगह रेगुलर सीट बेल्ट वाली कार लेकर इसके पैसे बचा सकते हैं. ऑटोमेटिक सीट बेल्ट की जगह नार्मल सीट बेल्ट को ज्यादा भरोसेमंद माना जा सकता है.
हेडलाइट वाशर
ये फीचर बड़ी कारों के लिए ज्यादा यूजफुल होता है. हैचबेक और सेडान कारों में बिना इसके ही काम चलाया जा सकता है. इसलिए आप नार्मल कार का विकल्प चुनकर इसके लिए खर्च होने वाले एक्स्ट्रा पैसों की बचत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- जल्द आने वाली है रेनो की नई एसयूवी अरकाना, जानें क्या होगी खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI