Car Driving: आप अगर कार से लंबा सफर तय करते हैं तो यह अच्छी तरह से जानते होंगे कि यह एक थका देने वाला काम है. खासतौर से ड्राइवर के लिए. घंटों ड्राइविंग करने के बाद  थकान और ज्यादा परेशान करती है. ऐसे में कार चलाने वाले का फोकस ड्राइविंग से हट भी सकता है. आज आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिससे कि अगर कार में हों तो आप अधिक ड्राइविंग करने पर भी थकान महसूस नहीं करेंगे. ये फीचर्स अब कई कारों में ऑफर किए जाते हैं.


कूलिंग सीट्स



  • करीब दो साल पहले कूलिंग सीट्स भारत में इंट्रोड्यूज हुई हैं.

  • कूलिंग सीट्स कार के एयर कंडीशनर से हटकर कूलिंग देती हैं.

  • ये फीचर अभी सिर्फ प्रीमियम कारों में मिल रहा है.

  • ज्यादातर फ्रंट सीट्स पर कूलिंग सीट्स दी जाती हैं.

  • इन सीट्स में फैन लगे होते हैं जो एयर कंडीशनर से भी तेज गति से कूलिंग देते हैं.


क्रूज कंट्रोल



  • यह कारों में लंबे सफर के गियर बदलने और एक्सेलरेटर प्रेस करने की झंझट से छुटकारा देता है.

  • अगर यह फीचर आपकी कार में है तो आप बिना थके आराम से ड्राइविंग कर सकते हैं.


टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम



  • यह कार के टायर्स में आने वाली किसी भी तरह की समस्या को पहले ही पहचान लेता है.

  • आपको बार-बार कार से नीचे नहीं उतरना पड़ता है. इससे आपका समय और मेहनत बचती है.


हेड बोर्ड



  • प्रीमियम कारों में हेड बोर्ड ऑफर किया जाता है.

  • यह डैशबोर्ड के ठीक बीच में या फिर स्टीयरिंग के सामने होता है.

  • इस पर आप अपना रुट नेविगेट कर सकते हैं और कई अन्य जानकारियां हासिल कर सकते है.


ये भी पढ़ें:


Auto Tips: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से हैं परेशान, ये बाइक देंगे बेस्ट माइलेज


Best 125cc Scooter: इस धनतेरस खरीदना चाहते हैं नया स्कूटर तो यहां देखिए बेस्ट ऑप्शंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI