Car Servicing Tips: आजकल अमूमन ज्यादातर लोगों के पास कार है. लेकिन बहुत कम लोगों ही कार के पार्ट्स की जानकारी होती है. इसी वजह से कभी-कभी सर्विसिंग के समय गड़बड़ी हो जाती है और आप समझ नहीं पाते. इसलिए हम आपको यहां सर्विसिंग के समय यूज होने वाले कुछ पार्ट्स की जानकारी देने जा रहे हैं.


एयर फिल्टर


इसका काम इंजन में पहुंचने वाली हवा को साफ करना है. क्योंकि हवा में धुल मिटटी के कण होते हैं. जिनके इंजन में पहुंचने पर इंजन में गड़बड़ी आना तय है. ये फिल्टर इंजन के पास ही मौजूद होता है. इसमें धूल मिटटी जमने के कारण इस फिल्टर को सर्विसिंग के समय बदलना जरूरी होता है.


आयल फिल्टर


ये पार्ट इंजन के लिए उतना ही जरूरी है, जितना इंजन के लिए आयल. लेकिन इंजन के चलते रहने से आयल गंदा होता रहता है. इसलिए आयल फिल्टर का प्रयोग किया जाता है. ताकि इंजन आयल की सफाई होती रहे. जिससे इंजन सही से काम कर सके. आयल फिल्टर को हर बार सर्विसिंग के समय बदल दिया जाता है.


फ्यूल फिल्टर


इसका काम भी इंजन तक साफ फ्यूल पहुंचने का होता है. चाहे वो डीजल हो या पेट्रोल. पेट्रोल इंजन वाली कार में ये केवल पेट्रोल को साफ करता है. जबकि डीजल इंजन वाली कार में ये डीजल को साफ करने के अलावा जंग लगने से भी बचता है.


एसी फिल्टर


इस फिल्टर का काम केबिन में साफ हवा की सप्लायी करना होता है. जब भी आप सफर के समय एसी या फैन ऑन करते हैं, तो ये हवा के साथ आने वाली धूल मिटटी को फिल्टर कर के केबिन में साफ हवा देता है. इसीलिए इसे केबिन फिल्टर भी कहा जाता है.


ये फिल्टर सर्विसिंग के समय बदले जाते हैं, लेकिन इनकी जानकारी न होने की वजह से आपको पता नहीं चल पाता, कि आपकी कार में सर्विसिंग के समय क्या-क्या पार्ट्स बदले गये या नहीं बदले गये. अब अगली बार आप जब भी सर्विस करवाने जायेंगे, तो आप इन चीजों पर नजर रख सकेंगे.


यह भी पढ़ें :- ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों पर होगा हुंडई का फोकस, आयोनिक 5 और 6 होंगी आकर्षण का केंद्र 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI