Car Mileage: आसमान छूतीं पेट्रोल डीजल की कीमतों के दौर में यह बहुत जरूरी है कि आपकी गाड़ी ठीक माइलेज दे. अगर आपकी गाड़ी ठीक तरह से माइलेज नहीं दे रही है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. आप किस तरह से ड्राइविंग कर रहे हैं इससे भी आपकी कार की माइलेज प्रभावित होती है. ठीक ढंग से ड्राइविंग न करना और गलत ड्राइविंग स्टाइल की वजह से भी कार की माइलेज कम होती है. आज हम आपके लिए ड्राइविंग के कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आपकी कार की माइलेज 20 से 30 फीसद तक बढ़ सकती है.
हार्ड ब्रेकिंग
- ड्राइवर जब कभी तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा हो और सामने कोई वाहन आ जाता है तो ऐसे में ड्राइवर को अचानक से ब्रेक लगाना पड़ता है.
- ऐसा करने से इंजन बहुत गर्म हो जाता है और कार पर भी काफी दबाव पड़ता है जिसकी वजह से माइलेज कम हो जाती है.
क्विक गियर शिफ्टिंग
- अचानक से गियर बदलना और बिना वजह के भी कई बार गियर अप या डाउन करने से बचना चाहिए.
- ऐसा करने से इंजन पर काफी ज्यादा दबाव पड़ता है जिसकी वजह से माइलेज कम होते-होते न्यूनतम स्तर पर आ जाती है.
- इसलिए जब जरूरत हो तभी पड़ने पर ही गियर शिफ्टिंग करनी चाहिए.
ओवरलोडिंग
- कार में लोडिंग क्षमता से कम ही करें.
- अगर गाड़ी में 7 लोगों के बैठने की क्षमता है तो भी कोशिश करें की पूरी क्षमता से ही कम लोग बैठे. अगर आप पूरी क्षमता के साथ ड्राइव करेंगे तो इससे इंजन पर बहुत दबाव पड़ेगा.
- गाड़ी को पूरी क्षमता तक तभी लोड करें जब बहुत जरूरत हो, नहीं तो ऐसा करने से बचना ही चाहिए.
- ओवरलोडिंग कभी नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI