सर्दियों में कार को सही से मेंटेन रखना बहुत जरूरी है. अगर आपने ठीक से कार की देखभाल नहीं की तो खराबी आ सकती है. खासतौर से सर्दियों में आपको कार के टायर्स, इंजन और सर्विसिंग का ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. ठंड के दिनों में कार के इंजन और गियरबॉक्स में लुब्रीकेशन मेंटेन करना बहुत जरूरी होता है. इससे आप कार से बेहतर माइलेज पा सकते हैं. इसके अलावा सर्दियों में कार की बैटरी और इंजन पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है. आज हम आपको कार मेंटेनेंस के कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे आप अपनी कार को सर्दियों में एकदम फिट रख सकते हैं. आइये जानते हैं कुछ खास टिप्स.
कार की सर्विसिंग- अगर आपको अपनी कार को लंबे वक्त तक फिट रखना है तो आपको समय पर सर्विस जरूर करानी चाहिए. कोशिश करें कि सर्दी शुरु होने से पहले ही एक बार कार की सर्विस करा लें. कार सर्विस के दौरान इंजन, वायरिंग और अलाइनमेंट को ठीक से चेक करवा लें, जिससे आप पूरी सीजन निश्चिंत होकर कार चला सकें.
इंजन ऑयल भी करवाएं चेंज- सर्दियों में आपको कार का इंजन ऑयल भी बदलवा लेना चाहिए. कई बार पुराने इंजन ऑयल की वजह से कार स्टार्ट होने में दिक्कत करती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पुराना इंजन ऑयल जमने लगता है और कार जल्दी स्टार्ट नहीं होती है. कोशिश करें कि सर्दियों में ज्यादा पुराना इंजन ऑयल बदलवा लें.
बैटरी को रखें चार्ज- अगर आपकी कार की बैटरी डिस्चार्ज या खराब हो गई है तो उसे तुरंत चार्ज करवा लें या बदलवा लें. सर्विस या मैकेनिक को दिखाकर बैटरी में आ रही समस्या को समय से ठीक करवा लें. क्योंकि अगर यह समस्या बनी रही तो आपको कहीं भी अपनी कार में धक्का लगाना पड़ सकता है. इससे आपको कहीं भी परेशानी हो सकती है.
टायर्स का रखें खास ख्याल- कार के दूसरे पार्ट्स की तरह आपको समय समय पर कार के टायर्स का भी ध्यान रखना है. अगर आपकी कार के टायर्स पुराने हो गए हैं तो बदलवा लें. वैसे भी सर्दी के मौसम में टायर्स का एयर प्रेशर कम हो जाता है ऐसे में टायर पंचर होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए सर्दियों में कार के टायर्स पर भी ध्यान दें.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI