त्योहार से पहले मंहगी हो सकती है आपकी फेवरेट कार, अक्टूबर में बढ़ सकते हैं दाम
क्या आप अगले महीने कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अक्टूबर में आपकी पसंदीदा कार मंहगी हो सकती है. कार कंपनियों का कहना है कि लागत बढ़ने की वजह से अगले महीने कार की कीमतें बढ़ेंगी.
![त्योहार से पहले मंहगी हो सकती है आपकी फेवरेट कार, अक्टूबर में बढ़ सकते हैं दाम Your favorite car can be expensive before the festival, prices may increase in October त्योहार से पहले मंहगी हो सकती है आपकी फेवरेट कार, अक्टूबर में बढ़ सकते हैं दाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/03161621/Mercedes-Benz-launches-the-new-GLC.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सितंबर में कई कार कंपनियों की ओर से खास ऑफर दिए जा रहे हैं. मारुति से लेकर होंडा, टाटा से लेकर हुंडई तक लगभग हर कंपनी अपनी सेल बढ़ाने के लिए डिस्काउंट दे रही है. लेकिन अगर आप अगले महीने यानि अक्टूबर में कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए मंहगा सौदा हो सकता है. खबरों के मुताबिक कई कार कंपनियां अक्टूबर में अपने दाम बढ़ाने की तैयारी में है. हालांकि अभी सिर्फ लग्जरी कारों की कीमत बढ़ने के ही आसार लगाए जा रहे हैं. दरअसल अमेरिका समेत अन्य यूरोपीय देशों की करेंसी के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है. जिसकी वजह से कार कंपनियों की लागत बढ़ गई है. यही वजह है कि लग्जरी कारों की कीमत में 60 हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
कौन सी कार हो सकती हैं मंहगीएक रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने कुछ मंहगी कारों के दाम बढ़ सकते हैं जिसमें सबसे बड़ी लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज शामिल है. कंपनी ने अक्टूबर से भारत में कुछ मॉडलों की कीमतों को 2 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है. माना जा रहा है कि कंपनी सी-क्लास, ई-क्लास और जीएलसी की कीमत में 1.5 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी कर सकती है. बढ़ी हुई कीमतें अक्टूबर से लागू होंगी. वहीं मर्सिडीज-बेंज की कॉम्पटीटर ऑडी इंडिया और वॉल्वो कार्स इंडिया भी अपनी कारों के दाम बढ़ा सकती हैं. कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने से कई बड़ी गाड़ियों की कीमत बढ़ सकती है. ये इस साल प्राइस हाइक का पहला दौर होगा और माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में कई और कार कंपनियां भी अपने वाहनों के दाम 6-7 फीसदी तक बढ़ा सकती है.
कार की कीमत बढ़ने की वजह
दरअसल पिछले कुछ महीनों में पूरी दुनिया में आई मंदी की वजह से करेंसी में काफी ज्यादा अस्थिरता रही है. पिछले कुछ महीनों से रुपए के मुकाबले यूरो काफी मंहगा हुआ है. 1 यूरो का एक्सचेंज रेट अप्रैल में 83 रुपये से बढ़कर सितंबर में 88 रुपये हो गया है. जिसकी वजह से लागत में भी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोरोना महामारी की वजह से इस साल मांग में भी काफी कमी रही है. इसे देखते हुए कंपनियां धीरे धीरे कीमत बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं. ओटो कंपनियो को इस फेस्टिव सीजन में कुछ रिकवरी की उम्मीद नज़र आ रही है.
ऐसे में अगर आप फेस्टिव सीजन या साल के आखिर में कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो टॉप क्लास कार और मंहगी हो सकती हैं. हो सकता है आप जिस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हों आपको उससे कम कीमत की कार खरीदने के लिए मजबूर होना पड़े. इसलिए हम तो यही कहेंगे कि कार खरीदने के लिए सितंबर का महीना आपके लिए सबसे अच्छा है. बिना देरी किए आप अपनी पसंदीदा कार घर ले आइये.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)