Yulu Electric Bikes: देश की शेयर्ड ईवी मोबिलिटी टेक कंपनी युलु ने, भारत में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है. चेतक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड से विकसित कंपनी के इन मॉडल्स का नाम मिरेकल जीआर और डेक्स जीआर रखा गया है. यह कंपनी बजाज की ईवी सेगमेंट की साझेदार है.
इतनी है टॉप स्पीड
नई मिरेकल GR और DeX इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल्स को एक ही प्लेटफॉर्म और अंडरपिनिंग्स पर बनाया गया है. इनमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. इसके दोनों व्हील्स पर ड्रम ब्रेक दिया गया है. नई युलु ई-बाइक में 25 किमी प्रति घंटे की इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड टॉप स्पीड मिलती है.
पहले से हो रही है बिक्री
युलु मिरेकल जीआर और डीएक्स जीआर में हब-माउंटेड मोटर मिलता है. इसमें एक एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल-लैंप और एक सेंटर स्टैंड दिया गया है. DeX GR ई-बाइक में रियर रैक जोड़ा गया है, जिसकी पेलोड क्षमता 15 किग्रा है. युलु, पहले ही DeX GR ई-बाइक की बिक्री शुरू कर दी है और जहां पर भी कंपनी के आउटलेट मौजूद हैं, वहां इनकी बिक्री होती है.
40% की होती है बचत
युलु के साझा प्लेटफार्म पर निर्मित 50,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी पूरी की जा चुकी है. युलु अपने प्लेटफॉर्म पर मोबिलिटी सॉल्यूशन की पेशकश करने का दावा करती है. जिसमें ट्रेडिशनल फ्यूल से चलने वाले वाहनों की तुलना में चलने का खर्च 40% तक कम है.
बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित कर रही है कंपनी
युलु ने बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क के लिए मैग्ना के साथ अपने सहयोग पर भी बल दिया है. यूलू और मैग्ना, युमा एनर्जी की एक ज्वाइंट वेंचर कम्पनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए 'बैटरी-एज-ए-सर्विस' प्रदान करती है. मैग्ना ने सितंबर 2022 में इस ज्वाइंट वेंचर को स्थापित करने के लिए 77 मिलियन डॉलर का निवेश किया था और यह सेवा 2 फरवरी, 2023 को शुरू हुई है. युलु, स्वैपेबल बैटरी पर काम करती है, जिसके बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में लगभग 100 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन हैं. कंपनी की योजना साल 2024 तक इन स्टेशनों की संख्या बढ़ाकर 500 करने की है.
युलु ऐप
इस ई-बाइक को ढूंढने और उपयोग करने के लिए लोग युलु ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ई बाइक को चलाने के लिए हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है. युलु ने कहा है कि युलु ऐप का उपयोग आप अपने पास के युलु व्हीकल का पता लगा सकते हैं, और इसे अनलॉक करने के लिए आपको बाइक पैनल पर क्यूआर कोड को स्कैन करना पड़ेगा. साथ ही राइड खत्म करने पर यूजर को बाइक पार्क करने और लॉक करने के लिए युलु जोन में पहुंचना होगा और ऐप पर 'एंड' पर टैप करना होगा.
यह भी पढ़ें :- क्यों खरीदनी है क्रेटा? जब सेगमेंट में मौजूद है लग्जरी SUV, 6 एयरबैग्स के साथ मिलते हैं धांसू फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI