Yulu Wynn E-Scooter: इस स्कूटर में बस चाबी लगाओ और चल पड़ो, 'न ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत, न रजिस्ट्रेशन का झंझट'
Yulu E-Scooter Rivals: युलु इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करने वालों में सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125, होंडा एक्टिवा 6G, होंडा डिओ, टीवीएस जुपिटर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं.
![Yulu Wynn E-Scooter: इस स्कूटर में बस चाबी लगाओ और चल पड़ो, 'न ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत, न रजिस्ट्रेशन का झंझट' Yulu wynn electric scooter can be use without driving licence and registration check the details here Yulu Wynn E-Scooter: इस स्कूटर में बस चाबी लगाओ और चल पड़ो, 'न ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत, न रजिस्ट्रेशन का झंझट'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/42c7475d621c1ed52950fbea0de76dfa1682792377619551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yulu E-Scooter : बजाज ऑटो समर्थित मोबिलिटी प्लेटफार्म युलु ने घरेलू बाजार में प्राइवेट यूज के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इसे बहुत ही किफायती बजट के साथ पेश किया गया है. जिसे 999 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है. बुकिंग कैंसिल होने की स्थिति में ये अमाउंट वापस कर दिया जायेगा.
अभी केवल बेंगलुरु में खरीद सकेंगे
फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल बेंगलुरु में ही खरीदा जा सकेगा. लेकिन कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही इसे अन्य शहरों में भी उपलब्ध करवाएगी. इसे अभी दो कलर ऑप्शन (स्कारलेट रेड और मूनलाइट वाइट) में खरीदा जा सकता है.
कीमत और डिलीवरी
कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 55,555 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ पेश किया है. इसके ख़त्म होने के बाद इसकी कीमत 59,999 रुपये होगी. वहीं कंपनी इसकी डिलीवरी मई के बीच तक शुरू कर देगी.
फीचर्स
इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसे बेयर-बोन मॉडर्न डिज़ाइन स्टाइल के साथ पेश किया गया है. जिसमें वर्टिकली माउंटेड हैडलैंप्स, सिंगल सीट, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और एक फ्लैटबोर्ड दिया गया है. इसके अलावा ये स्कूटर पूरी तरह कीलेस फीचर के साथ पेश किया गया है.
ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 16 वर्ष से ज्यादा एज का कोई भी इंसान बिना ड्राइविंग लइसेंस के चला सकता है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट का प्रयोग करना बेहतर रहेगा.
स्वेपेबल बैटरी का है विकल्प
इसे स्वेपेबल बैटरी विकल्प के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक मिनट से भी कम का समय लगता है. लेकिन इसमें स्वेपेबल बैटरी के रूप में युमा एनर्जी नेटवर्क का प्रयोग किया जा सकता है, जोकि युलु और मेग्ना का ही एक जॉइंट बेंचर है. इसके अलावा इसे चार्जर की मदद से घर पर भी चार्ज किया जा सकता है.
इनसे होगा मुकाबला
युलु इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करने वालों में सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125, होंडा एक्टिवा 6G, होंडा डिओ, टीवीएस जुपिटर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- भारत सहित विदेशों में भी धूम मचा रही हैं देश में बनी इस कंपनी की कारें, इतने यूनिट्स की हुई बिक्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)