18 लाख की बाइक लेकिन 1 साल से इंश्योरेंस नहीं, निखिल कामथ की वीडियो पर यूजर्स ने लिए मजे
Intruder VZR 1800 ZL2 कंपनी की इंट्रूडर सीरीज की एक पावरफुल बाइक है. बाइक की टॉप स्पीड 209kmph और इसे Intruder M1800R के नाम से भी जाना जाता है.
Nikhil Kamath Suzuki Intruder VZR 1800 ZLR Bike: जीरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवती का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कामथ Suzuki Intruder VZR 1800 ZLR बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कामथ जैकेट और शॉर्ट्स पहने हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने चेहरे पर मास्क और हेलमेट भी लगाया हुआ था. बाइक के पीछे रिया चक्रवर्ती बैठी थीं. अब ऐसा तो नहीं हो सकता कि जब कोई वीडियो वायरल हो और उस पर यूजर्स के कमेंट ना आएं.
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने खूब लिए मजे
वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स के खूब कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने निखिल कामथ की नंबर प्लेट की डिटेल्स सर्च की और पाया कि कामथ की बाइक का इंश्योरेंस पिछले साल ही एक्स्पायर हो चुका है. यूजर ने निखिल कामथ की बाइक की जानकारी निकाली और पता चला कि कामथ की बाइक अप्रैल 2012 में बैंगलुरु में रजिस्टर हुई थी और इसका इंश्योरेंस जुलाई 2023 में ही एक्स्पायर हो चुका है. इतना ही नहीं यूजर ने निखिल कामथ को बाइक इंश्योरेंस रीन्यू कराने की भी सलाह दे डाली.
Guess is this bike purchased or on rental? 😅#iykyk pic.twitter.com/buZYIbUc0O
— Shantanu Goel (@shantanugoel) August 18, 2024
Intruder VZR 1800 ZL2 बाइक के फीचर्स
सुजुकी की इस बाइक की ऑन-रोड कीमत करीब 18 लाख रुपये है. Intruder VZR 1800 ZL2 कंपनी की इंट्रूडर सीरीज की एक पावरफुल बाइक है. इस बाइक को Intruder M1800R के नाम से भी जाना जाता है. सुजुकी के इस डिस्कंटिन्यू मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख 95 हजार रुपये से 16 लाख 45 हजार रुपये के बीच है. 1783 cc की यह बाइक 127bhp की पावर देती है. फाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 209kmph की है.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ इतनी कीमत में मिल जाएगा Citroen Basalt का टॉप मॉडल, सभी वैरिएंट्स का प्राइस आया सामने