Upcoming Scooter: भारत में जल्द दस्तक दे सकता है Zontes 350D स्कूटर, जानें इसमें क्या होगा खास
अगर जोन्ट्स अपने इस स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश करती है, तो इसका मुकाबला करने के लिए कीवे और बीएमडब्ल्यू (सी 400 जीटी) के स्कूटर मौजूद हैं.
Zontes 350D: चाइनीस कंपनी जोन्ट्स ने अपना 350D स्कूटर यूरोपियन मार्किट में लॉन्च कर दिया. ये वही कंपनी है, जिसने पिछले महीने (जनवरी 2023) भारत में हुए ऑटो एक्सपो में अपना 350cc मैक्सी स्कूटर पेश किया था. इसलिए 350D स्कूटर के जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने की संभावना बढ़ गयी है. अगर ये स्कूटर भारत में लॉन्च होता है, तो इसका मुकाबला कीवे और बीएमडब्ल्यू के स्कूटर्स के साथ होगा. कंपनी ने अपने 350D में क्या-क्या फीचर्स दिए हैं इसके बारे में हम आपको आगे जानकारी देने जा रहे हैं.
जोंट्स 350डी डिजायन
इस स्कूटर को कंपनी ने शार्प और मस्कुलर डिजायन में पेश किया है, जिसके फ्रंट में हेडलाइट के लिए एक साथ दो लाइट दी गयीं हें, साथ ही इसमें विंडस्क्रीन को अपनी सहूलियत के हिसाब से एडजस्ट करने के विकल्प भी दिया गया है. वहीं इसमें इको और स्पोर्ट्स, दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें टीएफटी इंट्रूमेंट्स डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट स्टॉप, इलेक्ट्रॉनिक की, लॉक के साथ ग्लोवबॉक्स और दो फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पॉइंट्स दिए गए हैं.
जोंट्स 350डी इंजन
इस स्कूटर में कंपनी ने 349cc पेट्रोल इंजन दिया है, जो इसे 36hp की अधिकतम पावर और 38Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. जिसे सिंगल स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं इसके साइज की बात करें तो, इस स्कूटर की लंबाई2025mm और चौड़ाई 780mm है. इसके अलावा इसके फ्रंट और बैक दोनों में 15 इंच अलॉय व्हील जिनमें एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं. अगर इसके सस्पेंशन की बात करें तो, इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और इसके पिछले पहिये में स्प्रिंग के साथ ड्यूल हाइड्रोलिक सस्पेंशन मौजूद हैं.
कीमत
अभी इस स्कूटर की कीमत की जानकारी उपलब्ध नहीं है.
इनसे होगा मुकाबला
अगर जोन्ट्स अपने इस स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश करती है, तो इसका मुकाबला करने के लिए कीवे और बीएमडब्ल्यू (सी 400 जीटी) के स्कूटर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- Maruti Eeco: कछुआ चाल से बिक रही थी मारुति की ये कार, अब 'बिक गए इतने यूनिट, निकल गयी सबसे आगे'