पटना: आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. मधेपुरा ज़िलाधिकारी की तरफ से छठ पर्व को लेकर लिखी गई चिट्ठी पर विवाद खड़ा हो गया है. इसी चिट्ठी के माध्यम से तेजस्वी ने साम्प्रदायिकता का हवाला देते हुए सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. साथ ही तेजस्वी ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट ने देश को बताया है कि बिहार दंगों में अव्वल है.
तेजस्वी ने क्या ट्वीट किया है?
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘’माननीय नीतीश कुमार जी, NCRB की रिपोर्ट ने देश को बताया कि बिहार दंगों में अव्वल है. अब देखिए कुकर्मी सरकार ने लोकआस्था के महापर्व छठ पर कैसा विद्वेषपूर्ण और विघटनकारी आदेश दिया था. हर जात-धर्म के लोग छठ पर्व मनाते है .लोकपर्व की आस्था-भावना और सामाजिक ताने-बाने को खत्म ना करिए.’’ तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में NCRB द्वारा जारी किए गए आंकड़ों का भी ज़िक्र किया है.
बता दें कि मधेपुरा के जिलाधिकारी ने छठ पर्व पर प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखा था, जिसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है.
चिट्ठी में क्या लिखा है?
मधेपुरा के जिलाधिकारी ने छठ पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी किया गया था. विवादित चिट्ठी के कुछ लाइनों में लिखा है, ‘’छठ घाट तक व्रतियों के आने-जाने वाले मार्गों में पड़ने वाले मुहल्लों में विशेषकर मुस्लिम मोहल्लों में विशेषकर नाली का पानी गिराए जाने के कारण तनाव उत्पन्न होता है. कभी-कभी छठ घाट पर बहुत अधिक भीड़ में घाट पर बनाए गए कोशी टूट जाने के कारण भी समस्या उत्पन्न होती है. मुस्लिम समुदाय के शरारती तत्वों द्वारा छठ व्रतियों के परिजनों और उनके साथ महिलाओं के साथ छेड़खानी किए जाने पर तनाव उत्पन्न होता है. छठ व्रतियों और उनके परिजनों पर छींटाकशी, फब्ती कस देने के कारण भी विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है.’’
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: आज दूसरे दिन सिर्फ ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी, पहले दिन 233 लोगों के कटे चालान
मुंबई: फिर लगे आदित्य ठाकरे के समर्थन वाले पोस्टर, पवार बोले- आगे क्या होगा पता नहीं
'बाला' विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट को फिल्म की रिलीज से पहले दिया फैसला देने का आदेश