तेजस्वी यादव के इफ्तार में पहुंच गदगद हुए बिहारी बाबू, कहा- मेरे पास शब्द नहीं
शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से भी बातचीत की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस इफ्तार पार्टी की तस्वीरें बीजेपी सांसद ने अपने ट्वीटर पर शेयर की हैं.
इस इफ्तार पार्टी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शरीक हुए. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा उनसे बातचीत करते नजर आए.
बुधवार को तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव की तरफ से दी हुई इफ्तार पार्टी में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा शरीक हुए. इफ्तार पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए इसे शानदार बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ''लालू जी के घर पर शानदार इफ्तार पार्टी. मुश्किल समय से जूझने के बावजूद राबड़ी देवी और उनके परिवार की तरफ से गर्मजोशी, प्यार और लगाव के साथ मेहमाननवाजी की गई, उसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.''
मीसा भारती के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''मीसा भारती को रानजीति की समझ है.'' मैं वहां उनके अंकल के तौर पर आया हूं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''मैं आज यहां इफ्तार में आने के लिए कमिटेड था. मुझे बहुत पहले ही कहा गया था. मैं मुंबई से सीधे इसी में शामिल होने के लिए यहां आया हूं.'' उन्होंने कहा, ''लालू यादव से मेरा पारिवारिक रिश्ता है...मेरे यहां शरीक होने को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए.''
शत्रुघ्न सिन्हा से जब पूछा गया कि आपके लिए पटना साहिब से कौन मुनासिब है, आरजेडी या कांग्रेस? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘’सिचुएशन कोई भी हो मैं लड़ूंगा पटना साहिब से ही.’’ यानि उन्होंने साफ किया कि 2019 में वे किसी भी पार्टी से लड़ें, वे पटना साहिब से ही लड़ेंगे. उन्होंने कहा, ''सिचुएशन कोई भी हो मैं लड़ूंगा पटना साहिब से ही.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -