शिव की भक्ति में लीन हुए तेज प्रताप यादव, इस सावन में सामने आया कुछ ऐसा लुक
ये सावन महीने की तेज प्रताप यादव की पुरानी तस्वीर है. इस तस्वीर में वो हाथों में डमरू लिए दिख रहे हैं. इस बार का गेटअप भी पहले की तस्वीर से मिलता-जुलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेज प्रताप अपने गेटअप को लेकर चर्चा में रहते हैं. इससे पहले उनकी भगवान कृष्ण जैसी वेशभूषा वाली तस्वीर सामने आई थी.
तेज प्रताप यादव बिहार के महुआ से विधायक हैं. बिहार में विधानसभा का सत्र चल रहा है. तेजप्रताप सदन में गाहे बगाहे दिख जाते हैं.
पटना के वाआईपी इलाके के स्टेट गेस्ट हाउस के पीछे स्थित मंदिर में तेजप्रताप ने पूजा अर्चना की. पिछले साल भी उनकी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी. उसमें वे सिर पर भभूत लगाए शिव की पूजा करते देखे गए थे.
सावन के आते ही वे जटाधारी बन कर भगवान शिव की भक्ति में लग गए हैं. सावन के पहले सोमवार को तेजप्रताप कुछ इस अंदाज में भगवान शिव की पूजा करते देख गए.
भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले सावन का महीना शुरू हो चुका है. शिव के भक्त इस पूरे महीने अपने आराध्य की आराधना में लीन रहते हैं. सावन का खुमार लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर भी दिख रहा है. इस सवान में उन्होंने एक बार फिर अपना गेटअप बदला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -