एक्सप्लोरर

सीटें कम आने के बावजूद कौन हिला पाएगा संन्यासी योगी का सिंहासन?

राजनीति में एक कहावत है कि जिसने देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तरप्रदेश फतह कर लिया, वही दिल्ली के सिंहासन पर बैठने का हकदार भी बन जाता है. हालांकि मुलायम सिंह यादव और मायावती से लेकर अखिलेश यादव तक यूपी का सरताज़ तो बन गए लेकिन दिल्ली की गद्दी पाना उनका बस एक ख्वाब ही बनकर रह गया. लिहाज़ा, वो कहावत भी पिछले कई सालों से गलत ही साबित होती आ रही है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अगले तीन महीने के भीतर होने वाले यूपी के चुनावों में बाज़ी किसके हाथ लगने वाली है? यूपी के विधानसभा चुनाव को एक तरह से 2024 में होने वाले लोकसभा के 'मिनी चुनाव' के नजरिये से ही देखा जाना चाहिए क्योंकि इसके नतीजे ही दो साल बाद के सियासी मौसम का हाल बताएंगे.

वैसे तो कोई भी ये दावा नहीं कर सकता कि चुनाव से पहले होने वाले किसी भी सर्वे के नतीजे सौ फीसदी सही ही साबित होंगे लेकिन इसका मकसद लोगों का मूड भांपकर ये पता लगाना ही होता है कि उनकी पसंद और नापसंद में कौन-सी पार्टी पहले नंबर पर है. पिछले तकरीबन महीने भर से एबीपी न्यूज़ सी-वोटर के साथ मिलकर पांच चुनावी राज्यों की जनता के साथ बातचीत करके ये पता लगा रहा है कि आखिर वो चाहती क्या है. लोगों की  राय जानकर काफी हद तक इन चुनावी राज्यों की तस्वीर साफ होती दिख भी रही है, इसीलिये हर राजनीतिक दल की उत्सुकता भी इस सर्वे के नतीजों पर लगी हुई है.

चूंकि यूपी सबसे बड़ा प्रदेश है, इसलिये हर कोई ये  जानना चाहता है कि एक संन्यासी का सिंहासन अखिलेश यादव छीनेंगे या लखीमपुर खीरी कांड के जरिये रातोंरात मीडिया की सुर्खी बनने वाली प्रियंका गांधी का 'हाथ: इसे हिला पायेगा या फिर बेहद खामोश व अनुशासित होकर चलने वाला मायावती का 'हाथी' अपनी सूंड से कोई करतब दिखाने की हिम्मत जुटा पायेगा. हालांकि सर्वे के नतीजों के मुताबिक योगी का सिंहासन हिला पाना, फिलहाल तो इन तीनों के बूते से बाहर ही दिखाई दे रहा है लेकिन चुनाव वाले दिन क्या होगा,  इसकी भविष्यवाणी तो कोई बड़ा ज्योतिषी भी नहीं कर सकता.

अगर पिछले महीने हुए सर्वे और 9 दिसम्बर तक हुए इस ताजा सर्वे के नतीजों की तुलना करें, तो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने वोट प्रतिशत के लिहाज से मामूली 3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है. लेकिन राजनीतिक पंडित मानते हैं कि इसे मामूली इसलिये नहीं समझना चाहिए कि चुनावी-इतिहास बताता है कि कई बार दो-तीन फीसदी वोटों की बढ़त ने ही एक पार्टी की झोली में सीटों का ऐसा इज़ाफ़ा किया है, जिसके बारे में विरोधियों ने सोचा तक नहीं होगा. लिहाज़ा,  सपा के वोटों में हुई इस तीन फीसदी की बढ़ोतरी को बीजेपी को हवा में उड़ाने की बजाय इसे अपने लिए खतरे का संकेत समझना चाहिये.  हालांकि चुनाव होने में अभी तकरीबन तीन महीने का वक़्त बाकी है और तब तक सियासी तस्वीर भी हर दिन बदलती रहेगी. लेकिन अखिलेश यादव पांच साल बाद दोबारा सत्ता में वापसी के लिए जिस तरह की ताकत झोंक रहे हैं, उसे कमतर आंकना योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेतृत्व के लिए एक बड़ी नादानी ही समझा जाएगा.

यूपी की विधानसभा में 403 सीट हैं, यानी बहुमत के लिए 202 सीट चाहिए. इस सर्वे के मुताबिक फिलहाल तो बीजेपी आसानी से सरकार बनाती दिख रही है क्योंकि उसे 212 से 224 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. लेकिन बीजेपी के लिए ये सीना चौड़ा करने की बात इसलिये नहीं है कि पिछली बार की तुलना में उसकी सीधे 100 सीटें कम होती दिख रही हैं. इसलिये पार्टी के लिए बड़ी चिंता का विषय तो ये होना चाहिये कि इन पांच सालों में तमाम विकास कार्य कराने और जनहित से जुड़ी ढेरों योजनाएं शुरु करने के बावजूद ऐसा क्या हो गया कि लोग उसकी झोली में से सौ सीटें छीनने का मन बनाये बैठे हैं. पार्टी को ये भी सोचना होगा कि हिंदुत्व के फायर ब्रांड चेहरे योगी आदित्यनाथ का जनाधार आखिर इतनी जल्द और इतनी तेजी से आखिर कम क्यों हुआ और इसकी असल वजह क्या है. हालांकि हम ये दावा कतई नहीं कर रहे कि चुनावी-नतीजे भी इस सर्वे के मुताबिक ही होंगे लेकिन चुनाव-पूर्व किये गए किसी भी सर्वे के नतीजे तमाम राजनीतिक दलों को जागरुक भी करते हैं कि वे अपनी खामियां टटोलें और उन्हें दुरुस्त करने की कोशिश करें.

सर्वे के नतीजों के मुताबिक सपा के वोट प्रतिशत में भले ही तीन फीसदी का इजाफा होता दिख रहा है लेकिन उसकी सीटों में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव होता नहीं दिखता. उसे 151 से 163 तक सीटें मिलने का अनुमान है, यानी वो अभी भी बीजेपी से काफी पीछे है. चुनाव आते-आते सपा की लाल टोपी 'रेड अलर्ट' में बदलेगी या वो बीजेपी के लिए बड़ा खतरा बनेगी, इसका अंदाजा लगा पाना किसी भी सियासी नजूमी के बस की बात नहीं है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने विश्वस्त सहयोगी सतीश मिश्र के जरिये पहले ब्राह्मण कार्ड खेलकर उन्हें साधने की कोशिश की और जब उसमें कामयाबी नहीं मिली,  तो फिर उन्हें वही अपना दलित-पिछड़ा वर्ग याद आया. हालांकि वेस्ट यूपी में सपा-आरएलडी गठबंधन की काट में उन्होंने उन दोनों वर्गों के साथ ही जाट-मुस्लिम गठबंधन बनाने का भी ऐलान किया है. लेकिन सी वोटर के इस सर्वे में उनकी बीएसपी अभी भी तीसरे नंबर पर ही है और उसे 12 से 24 सीट मिलने का अनुमान बताया गया है.

लेकिन राजनीति में अपनी दादी इंदिरा गांधी की हूबहू कॉपी करते हुए यूपी में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने में जुटी प्रियंका गांधी का करिश्मा भी कामयाब होता नहीं दिखता. इस चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का ऐलान और तमाम तरह के  लोक-लुभावन वादे करने के बावजूद वे कांग्रेस को चौथी पायदान से ऊपर लाने में नाकामयाब होती दिख रही हैं. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस की झोली में महज 2 से 10 सीट आ सकती हैं, जिसे पार्टी के साथ ही व्यक्तिगत रुप से प्रियंका के लिए भी एक बड़ा 'सेटबैक' समझा जायेगा. हालांकि चुनाव-पूर्व किया गया हर सर्वे सियासी हवा की एक मोटी तस्वीर ही पेश कर पाता है क्योंकि जनता बेहद समझदार है, वो बोलती कुछ है और करती कुछ और ही है.

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Tue Apr 15, 12:44 pm
नई दिल्ली
36°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 23%   हवा: WSW 10.7 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

यूक्रेन में सबसे ताकतवर अमेरिकी फाइटर जेट F-16 ढेर! रूस की इस मिसाइल ने किया कमाल, टेंशन में आ गया पाकिस्तान
यूक्रेन में सबसे ताकतवर अमेरिकी फाइटर जेट F-16 ढेर! रूस की इस मिसाइल ने किया कमाल, टेंशन में आ गया पाकिस्तान
Prediction 2025: इस साल कहां आने वाली है बड़ी तबाही? बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने की है एक जैसी भविष्यवाणी
Prediction 2025: इस साल कहां आने वाली है बड़ी तबाही? बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने की है एक जैसी भविष्यवाणी
Laughter Chefs 2: ‘हवा-हवाई’ बनीं रुबीना, तो निया ने ‘मीनम्मा’ लुक में फ्लॉन्ट की पतली कमर, देखें बाकी स्टार्स का लुक
‘हवा-हवाई’ बनीं रुबीना, तो निया ने ‘मीनम्मा’ लुक में फ्लॉन्ट की पतली कमर
DU में गोबर विवाद का नया सीन! DUSU अध्यक्ष ने प्रिंसिपल के दफ्तर-बाथरूम की दीवारों को लीपा
DU में गोबर विवाद का नया सीन! DUSU अध्यक्ष ने प्रिंसिपल के दफ्तर-बाथरूम की दीवारों को लीपा
ABP Premium

वीडियोज

वक्फ कानून: आदिवासी समूहों का समर्थन, विपक्ष का विरोध - क्या है सच्चाई?Bengal Violence: क्या Waqf Amendment Act पर झूठ फैलाया जा रहा है? | Hindu Migration से तनावMumbai Breaking: अंधेरी में Crystal Tower में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर हुईं खाक | ABP NewsPrince Narula ने Nishi को Indirectly बोला 'Ghatiya,' Roadies XX में जल्द आने वाला है ये Twist!

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
यूक्रेन में सबसे ताकतवर अमेरिकी फाइटर जेट F-16 ढेर! रूस की इस मिसाइल ने किया कमाल, टेंशन में आ गया पाकिस्तान
यूक्रेन में सबसे ताकतवर अमेरिकी फाइटर जेट F-16 ढेर! रूस की इस मिसाइल ने किया कमाल, टेंशन में आ गया पाकिस्तान
Prediction 2025: इस साल कहां आने वाली है बड़ी तबाही? बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने की है एक जैसी भविष्यवाणी
Prediction 2025: इस साल कहां आने वाली है बड़ी तबाही? बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने की है एक जैसी भविष्यवाणी
Laughter Chefs 2: ‘हवा-हवाई’ बनीं रुबीना, तो निया ने ‘मीनम्मा’ लुक में फ्लॉन्ट की पतली कमर, देखें बाकी स्टार्स का लुक
‘हवा-हवाई’ बनीं रुबीना, तो निया ने ‘मीनम्मा’ लुक में फ्लॉन्ट की पतली कमर
DU में गोबर विवाद का नया सीन! DUSU अध्यक्ष ने प्रिंसिपल के दफ्तर-बाथरूम की दीवारों को लीपा
DU में गोबर विवाद का नया सीन! DUSU अध्यक्ष ने प्रिंसिपल के दफ्तर-बाथरूम की दीवारों को लीपा
भारत में मौजूद है सोने का खजाना! इन 7 खदानों के बारे में कितना जानते हैं आप?
भारत में मौजूद है सोने का खजाना! इन 7 खदानों के बारे में कितना जानते हैं आप?
'तथ्यहीन बयानबाजी करने वाले नेताओं पर केस...', किस पर भड़के हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह?
'तथ्यहीन बयानबाजी करने वाले नेताओं पर केस...', किस पर भड़के हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह?
Vinod Kambli Health: विनोद कांबली पर मेहरबान हुआ दिग्गज, हर महीने देगा मोटी रकम; लाखों रुपयों की होगी बारिश
विनोद कांबली पर मेहरबान हुआ दिग्गज, हर महीने देगा मोटी रकम; लाखों रुपयों की होगी बारिश
Katy Perry Space Mission: 11 मिनट की स्पेस की सैर के लिए कैटी पेरी ने कितनी मोटी रकम चुकाई? पॉप सेंसेशन की नेटवर्थ भी जानें
11 मिनट की स्पेस की सैर के लिए कैटी पेरी ने कितनी मोटी रकम चुकाई? पॉप सेंसेशन की नेटवर्थ भी जानें
Embed widget