एक्सप्लोरर

संजय सिंह की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी की छवि को लगेगा गहरा धक्का, केजरीवाल तक भले न पहुंचे आंच पर होगा पार्टी का नुकसान

संजय सिंह गिरफ्तार हो गए. 5 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया और कोर्ट ने उनको 5 दिनों की रिमांड दे दी. अब संजय सिंह का सामना उनके सहयोगियों से कराया जाएगा और शराब घोटाले के हरेक पहलू की जांच की जाएगी. हालांकि, आम आदमी पार्टी हमेशा की तरह यह कह रही है कि उसके नेताओं को फंसाया गया है और यह सब मोदी सरकार की हताशा को दिखाता है. राजनीति के इतर अगर देखें तो अरविंद केजरीवाल की छवि पर बेहद नकारात्मक असर पड़ा है. लोग अब सवाल पूछ रहे हैं कि अगला नंबर कहीं केजरीवाल का ही तो नहीं है, हालांकि केजरीवाल की अब तक कहीं कोई संलिप्तता नहीं दिखी है और आ.आ.पा. के नेताओं पर भी आरोप ही लगे हैं, कुछ भी पुख्ता नहीं है. 

गिरफ्तारी को दिया जाएगा राजनीतिक रंग 

संजय सिंह की गिरफ्तारी के मामले में दो पहलू हैं और दोनों पर ही हमें ध्यान देना चाहिए. इसमें तो कोई शक नहीं है कि दिल्ली में जो नयी आबकारी नीति आम आदमी पार्टी की सरकार ने बनायी थी, उस पर सवाल उठे थे और उपराज्यपाल सक्सेना जी ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी. ईडी और सीबीआई की जांच के बाद ही ये सब हो रहा है. सत्येंद्र जैन का मामला अलग है, लेकिन मनीष सिसोदिया पहले ऐसे व्यक्ति थे, जो इसी आबकारी नीति के मामले में जेल गए हैं. संजय सिंह अब दूसरे नेता हैं. यह बात ठीक है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी संसद के विशेष सत्र के बाद हुई और अब जब देश में चुनाव की दस्तक सुनाई दे रही है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही चुनाव आयोग तीन राज्यों -छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान-की तारीखें घोषित कर सकता है.

जाहिर है, ऐसे में विपक्ष तो इन गिरफ्तारियों पर सवाल उठाएगा ही. इंडिया गठबंधन नाम से जो विपक्षी जमावड़ा है, वह भी इसको मुद्दा बनाएंगे ही. आम आदमी पार्टी भी उस गठबंधन का हिस्सा है और भले ही यह आश्चर्य की बात है कि जो आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़कर ही राजनीतिक परिदृश्य पर उभरी थी, उसके नेता इस तरह एक के बाद एक पकड़े जा रहे हैं. इस पर सवाल तो उठेगा ही. हालांकि, भारत की यह खासियत है कि यहां हरेक चीज को राजनीति के नजरिए से देखा जाता है. अब, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गयी गिरफ्तारी हो या फिर और कुछ हो, हरेक बात आखिरकार राजनीतिक चश्मे से ही देखी जाती है. 

आम आदमी पार्टी की कोशिश भी यही है कि पूरा देश राजनीतिक के चश्मे से इन गिरफ्तारियों को देखें. अगर आप देखें कि अरविंद केजरीवाल जिस तरह से इन मुद्दों पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वह पैटर्न एक ही है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के वक्त भी यही हुआ था और संजय सिंह की गिरफ्तारी के समय भी यही हुआ था. केजरीवाल ने मासूम बयान दिए, दोनों के घर पर गए और फैसला दे दिया कि ईडी को कुछ नहीं मिलेगा. सवाल लेकिन यह है कि जो पार्टी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से पैदा हुई है, पूरी दुनिया में जिसे कौतूहल की नजर से देखा गया, भारत में तो लोगों ने समझ लिया था कि अब देश ही बदल रहा है, लेकिन उसी पार्टी के नेता एक के बाद एक भ्रष्टाचार के आरोपित निकलें तो कहीं न कहीं उनकी साख पर सवाल उठता है, क्रेडिबिलिटी को धक्का लगता है. जहां तक संजय सिंह की बात है तो उत्तर प्रदेश में इनकी छवि बहुत अच्छी नहीं है.

एक वरिष्ठ पत्रकार ने तो यह तक कह दिया है कि संजय सिंह के पक्ष में खड़ा होना यूपी के एक छुटभैए डॉन के पक्ष में खड़े होते हैं. तो, कहींं न कहीं उनका अतीत भी है. भले ही आम आदमी पार्टी इसको राजनीतिक तौर पर पेश करे, लेकिन पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर तो सवाल उठेगा, लोग कहीं न कहीं उनमें अपना भरोसा खो देगा. अगर यह सिर्फ राजनीति होती तो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की जमानत बार-बार खारिज क्यों और कैसे कर रही है?

केजरीवाल तक नहीं पहुंचेगी आंच

आप देखेंगे कि केजरीवाल तक अभी की जांच का कोई सिरा नहीं पहुंचा है. इसकी वजह ये है कि वह खुद आइआरएस रहे हैं, आर्थिक मामलों के ही विशेषज्ञ हैं. शायद इसीलिए, वे सीधे-सीधे कहीं संलिप्त नजर नहीं आते. दूसरी बात ये कि ये सभी राजनेता हैं, तो इनके साथ जांच एजेंसियां किसी दोयम-तिरहम दर्जें के अपराधी की तरह व्यवहार नहीं करेगी. जब तक केजरीवाल के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिलेंगे, तब तक केजरीवाल को तो कुछ नहीं कहा जाएगा, लेकिन हां परसेप्शन तो बन ही रहा है, धारणाएं तो बदल ही रही हैं. आज ही दफ्तर आने के क्रम में लोगों की बाचतीत से यह पता चला कि केजरीवाल के प्रति भी धारणाएं बदल रही हैं. लोग कह रहे हैं कि अरे, वो तो घाघ है और पता नहीं वो क्या इस्तीफा देगा? तो, जांच की आंच भले उन तक न पहुंचे, लेकिन केजरीवाल को लोगों की सहानुभूति कम मिलेगी या नहीं मिलेगी, यह भी तय है. जो हम धारणाओं का संकट कहते हैं, वह केजरीवाल के साथ होने लगा. 

अरविंद केजरीवाल ने जब राजनीति शुरू की थी, तो पत्रकारों के मन में, न्यूज रूम मे भी एक सहानुभूति थी. 2010-11 के दौरान कांग्रेस को छोड़ दें तो उनको सभी का साथ मिला था. जब अन्ना हजारे का अनशन हुआ था, तो सारी दलीय सीमाएं टूट गयी थीं और देश एक उम्मीद की नजर से उनकी तरफ देख रहा था. चाहे जंतर-मंतर का प्रदर्शन हो या संसद के सामने का, भारतीय चेतना परेशान थी. अरविंद केजरीवाल को दूरदराज के गांवों से लेकर दिल्ली की सड़कों तक समर्थन मिला था. नॉर्थ ईस्ट हो या राजस्थान की ढाणी, सभी तबके और जमात के लोगों ने उनको समर्थन दिया.

उनकी जब पार्टी बनी तो पहला आर्थिक योगदान प्रख्यात वकील शांतिभूषण ने दिया, जेएनयू के प्रोफेसर आनंद कुमार भी काफी सक्रिय थे. हालांकि, अपनी राजनीति जब उन्होंने शुरू कीं तो अपने आसपास के लोगों, जैसे प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, कुमार विश्वास, आशुतोष, आनंद कुमार इत्यादि को जिस तरह से छोड़ा, उससे भी धारणा काफी खराब बनी है. इससे किसी बड़े नागरिक आंदोलन की आशा तो खत्म हो गयी है. यह आंदोलन देशव्यापी था और दलीय सीमाओं के परे था. 1974 का आंदोलन भी ऐसा ही था, लेकिन अन्ना आंदोलन बहुत बड़ा था. भरोसे और साख का संकट तो खड़ा हुआ है और इसके लिए आम आदमी पार्टी की वही राजनीति जिम्मेदार है, जिसका लगातार विरोध कर वह सत्ता तक पहुंची है. 

[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Exclusive: अखिलेश यादव के सवाल पर सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- आज इनके सामने वजूद का संकट
Exclusive: अखिलेश यादव के सवाल पर सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- आज इनके सामने वजूद का संकट
'तमिलनाडु के विकास को पचा नहीं पा रहे', सीएम एमके स्टालिन का गवर्नर आरएन रवि पर निशाना
'तमिलनाडु के विकास को पचा नहीं पा रहे', सीएम एमके स्टालिन का गवर्नर आरएन रवि पर निशाना
ऑफ शोल्डर टॉप में लगीं कमाल, डीपनेक ड्रेस में छाईं... 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका
ऑफ शोल्डर टॉप से डीपनेक ड्रेस तक में छाईं राशा थडानी, देखें तस्वीरें
Axar Patel IND vs ENG: अक्षर पटेल को मिला मेहनत का फल, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, T20 टीम का ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ नए रोल में नजर आएंगे अक्षर, भारत ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
ABP Premium

वीडियोज

MAHAKUMBH2025: महाकुंभ सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन आस्था का संगम तैयारी विराट-विहंगम | ABP NEWSKhabar Filmy Hai: सिद्धार्थ की जोड़ी, शाहरुख ने ठुकराया 'चामुंडा', और आमिर-जुनैद की स्पेशल मोमेंट देखिए खबर फिल्मी है | ABP NEWSSaas Bahu Aur Saazish(SBS): क्या सवी का आईएएस बनने का सपना अब रजत पूरा करा पाएगा ? | ABP NEWSHindi Cinema में कहीं खो गईं अच्छी कहानियां, Udaipur Tales में Story Tellers से सुनिए बेहतरीन किस्से

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Exclusive: अखिलेश यादव के सवाल पर सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- आज इनके सामने वजूद का संकट
Exclusive: अखिलेश यादव के सवाल पर सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- आज इनके सामने वजूद का संकट
'तमिलनाडु के विकास को पचा नहीं पा रहे', सीएम एमके स्टालिन का गवर्नर आरएन रवि पर निशाना
'तमिलनाडु के विकास को पचा नहीं पा रहे', सीएम एमके स्टालिन का गवर्नर आरएन रवि पर निशाना
ऑफ शोल्डर टॉप में लगीं कमाल, डीपनेक ड्रेस में छाईं... 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका
ऑफ शोल्डर टॉप से डीपनेक ड्रेस तक में छाईं राशा थडानी, देखें तस्वीरें
Axar Patel IND vs ENG: अक्षर पटेल को मिला मेहनत का फल, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, T20 टीम का ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ नए रोल में नजर आएंगे अक्षर, भारत ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Maharashtra HSC Admit Card 2025: महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, यहां से करें डाउनलोड
महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, यहां से करें डाउनलोड
थर-थर कांपेंगे आतंकी, बॉर्डर की भी होगी निगरानी... आर्मी डे परेड में जलवा दिखाएंगे भारतीय सेना के रोबो डॉग
थर-थर कांपेंगे आतंकी, बॉर्डर की भी होगी निगरानी... आर्मी डे परेड में जलवा दिखाएंगे भारतीय सेना के रोबो डॉग
'महाकुंभ में रोजी-रोटी कमाने जाते हैं गरीब', मुस्लिमों की एंट्री पर बोले AIMIM नेता इम्तियाज जलील
'महाकुंभ में रोजी-रोटी कमाने जाते हैं गरीब', मुस्लिमों की एंट्री पर बोले AIMIM नेता इम्तियाज जलील
किस चीज से बनते हैं फायर फाइटर्स के कपड़े और जूते, इनमें क्यों नहीं लगती आग?
किस चीज से बनते हैं फायर फाइटर्स के कपड़े और जूते, इनमें क्यों नहीं लगती आग?
Embed widget