एक्सप्लोरर

महाराष्ट्र: बीजेपी ने आखिर क्यों किया फडणवीस का 'डिमोशन'?

एकनाथ शिंदे के हाथ में महाराष्ट्र की कमान थमाकर बीजेपी ने एक मास्टर स्ट्रोक के जरिये कई निशाने साधे हैं, उसके सियासी मायने आने वाले कुछ दिनों में सामने दिखाई देने  लगेंगे लेकिन बड़ा सवाल ये है कि पार्टी नेतृत्व ने देवेंद्र फडणवीस का 'डिमोशन' किसी मज़बूरी में किया या फिर उन्हें किनारे लगाने की ये कोई सुविचारित रणनीति है?

दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके फडणवीस आखिरी वक्त तक डिप्टी सीएम बनने को तैयार नहीं थे लेकिन आलाकमान का निर्देश मानने के सिवा उनके पास कोई और चारा भी नहीं था.इसलिये राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि शिंदे की ताजपोशी के जरिये दिल्ली में बैठे पार्टी के चाणक्य ने एक शिव सैनिक के हाथों से ही जहां उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को खत्म करने की शुरुआत की है,तो वहीं फडणवीस का कद कम करके महाराष्ट्र की जनता को ये संदेश दिया है कि एकनाथ शिंदे ज्यादा लोकप्रिय व ताकतवर नेता हैं.

हालांकि दिल्ली में बैठे बीजेपी के नेता इस थ्योरी को मानने को तैयार नहीं हैं कि पार्टी ने फडणवीस का कद कम करके उन्हें राजनीति में किनारे लगाने का अप्रत्याशित फैसला लिया है.उनके मुताबिक ये फैसला महाराष्ट्र और देश की जनता को जरुर चौंकाने वाला लग सकता है लेकिन इसके जरिये पार्टी ने ये संदेश देते हुए महा विकास अघाड़ी गठबंधन नेताओं के उस आरोप को धो डाला है कि शिवसेना में बगावत के पीछे बीजेपी का कोई हाथ था और ये भी कि उद्धव ठाकरे  की सरकार गिरने की मुख्य वजह उनके अंदरुनी झगड़े थे.

बीजेपी की एक दलील ये भी है कि शिंदे को सीएम की कुर्सी पर बैठाकर पार्टी ने अपनी इस इमेज को भी बरकरार रखा है कि वह सत्ता की लालची नहीं है क्योंकि बड़ी पार्टी होने के बावजूद एक छोटे गुट के नेता को मुख्यमंत्री बनाया है.दरअसल,अगर फडणवीस को सीएम बनाया जाता,तो ये साबित हो जाता कि सजीव सेना की बगावत के पीछे बीजेपी का ही हाथ था क्योंकि वो सत्ता पाने के लिए तड़फ रही थी.इसका नतीजा ये होता कि आने वाले दिनों में इसका सियासी फायदा उद्धव ठाकरे को मिलता क्योंकि तब लोगों की सहानुभूति उनके साथ होती और उन्हें भी लगता कि ठाकरे ने इन बागियों के बारेमें जो कुछ कहा,वह सही साबित हुआ.

आपको याद होगा कि पार्टी में बगावत के बाद जब उद्धव ने फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को संबोधित किया था,तो उन्होंने अपने पक्ष में सहानुभूति लेने की भरपूर कोशिश की थी. बालासाहेब ठाकरे का नाम लेकर शिवसैनिकों में ये भरोसा पैदा करने की कोशिश  की गई थी कि शिंदे और बागियों ने धोखा दिया है. यह भी कहा गया कि बागी विधायक बीजेपी के हाथों बिक गए हैं.उद्धव को मिलने वाली उस सहानुभूति की काट के लिए भी बीजेपी को शिंदे पर दांव लगाना, सियासी तौर पर ज्यादा सौदे का फायदा नजर आया.

दूसरी बड़ी वजह ये भी कि अगले पांच महीने के भीतर बृहन मुंबई नगरपालिका यानी बीएमसी के चुनाव होने हैं,जहां अब तक शिवसेना का ही कब्ज़ा रहा है.लेकिन अब बीजेपी उसे हथियाना चाहती है,इसलिये शिंदे-दांव से पार्टी का ये मंसूबा भी पूरा हो सकता है.

हालांकि राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी की राजनीति सिर्फ एक धुरी की नहीं है और शिंदे के जरिये जहां वह ठाकरे परिवार वाली शिवसेना का जनाधार कमजोर करेगी,तो वहीं अपनी राजनीति को एक नई धार देने की तैयारी में है.इसलिए देवेंद्र फडणवीस के राजनीतिक पद और कद को लेकर महज कयासबाजी कहना,सियासी तौर पर गलत होगा. 

फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाकर एक तरीके से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि बीजेपी में अभी और भी बहुत कुछ अप्रत्याशित हो सकता है.हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगी लेकिन सियासी गलियारों में लगने वाले कयासों को भला कौन रोक सकता है. कयास तो ये भी लग रहे हैं कि हो सकता कि एकनाथ शिंदे को बीजेपी में भविष्य का बड़ा नेता बनाकर प्रोजेक्ट किया जाए. महाराष्ट्र की राजनीति के इतिहास पर गौर करें,तो बीजेपी ने शिवसेना के कद्दावर नेता रहे नारायण राणे समेत ऐसे ही कई नेताओं पर बड़ा दांव लगाया है.

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Tue Apr 01, 3:11 am
नई दिल्ली
21.2°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 37%   हवा: NNW 9.8 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

ताइवान के खिलाफ युद्ध को तैयार ड्रैगन! शुरू किया बड़ा युद्धाभ्यास, खुलेआम दी धमकी
ताइवान के खिलाफ युद्ध को तैयार ड्रैगन! शुरू किया बड़ा युद्धाभ्यास, खुलेआम दी धमकी
दिल्ली वालों को बड़ी राहत, जनवरी से मार्च के दौरान 5 साल में प्रदूषण सबसे कम, मार्च में कितना रहा AQI?
दिल्ली वालों को बड़ी राहत, जनवरी से मार्च के दौरान 5 साल में प्रदूषण सबसे कम, मार्च में कितना रहा AQI?
39 की उम्र में शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है ये एक्टर, बोले- 'मस्ती-मस्ती में थोड़ी देर हो गई'
39 की उम्र में शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है ये एक्टर, बोले- 'मस्ती-मस्ती में थोड़ी देर हो गई'
ग्रेजुएशन कोर्स में अप्रेंटिसशिप अनिवार्य, भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) को भी किया जाएगा शामिल
ग्रेजुएशन कोर्स में अप्रेंटिसशिप अनिवार्य, भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) को भी किया जाएगा शामिल
ABP Premium

वीडियोज

Breaking News: उत्तराखंड में कई जगहों के बदले गए नाम | ABP NewsABP News: हरियाणा, यूपी, बिहार में Eid पर देखिए क्यों मचा बवालWaqf Bill: वक्फ पर रार..आमने-सामने विपक्ष और सरकार! | Chitra TripathiBihar Politics: वक्फ बिल को लेकर Naidu और Nitish पर क्यों टिकी है नजर? | RJD | JDU | TDP

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
ताइवान के खिलाफ युद्ध को तैयार ड्रैगन! शुरू किया बड़ा युद्धाभ्यास, खुलेआम दी धमकी
ताइवान के खिलाफ युद्ध को तैयार ड्रैगन! शुरू किया बड़ा युद्धाभ्यास, खुलेआम दी धमकी
दिल्ली वालों को बड़ी राहत, जनवरी से मार्च के दौरान 5 साल में प्रदूषण सबसे कम, मार्च में कितना रहा AQI?
दिल्ली वालों को बड़ी राहत, जनवरी से मार्च के दौरान 5 साल में प्रदूषण सबसे कम, मार्च में कितना रहा AQI?
39 की उम्र में शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है ये एक्टर, बोले- 'मस्ती-मस्ती में थोड़ी देर हो गई'
39 की उम्र में शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है ये एक्टर, बोले- 'मस्ती-मस्ती में थोड़ी देर हो गई'
ग्रेजुएशन कोर्स में अप्रेंटिसशिप अनिवार्य, भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) को भी किया जाएगा शामिल
ग्रेजुएशन कोर्स में अप्रेंटिसशिप अनिवार्य, भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) को भी किया जाएगा शामिल
ओवरलोडेड माइंड को फुल रिफ्रेश करने का सबसे आसान फॉर्मूला है Brain Flossing, जानें कैसे करता है काम
ओवरलोडेड माइंड को फुल रिफ्रेश करने का सबसे आसान फॉर्मूला है Brain Flossing
दीदी के ब्रेक फेल हो गए...रेत पर बना रही थीं रील, ऐसा फिसली कि याद आ गए भगवान; वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी 
दीदी के ब्रेक फेल हो गए...रेत पर बना रही थीं रील, ऐसा फिसली कि याद आ गए भगवान; वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी 
सलमान-गोविंदा होने के बावजूद, बुरी तरह फ्लॉप रही थी ये फिल्म, प्रियंका भी नहीं कर पाई फैंस को इंप्रेस
सलमान-गोविंदा होने के बावजूद, बुरी तरह फ्लॉप रही थी ये फिल्म
मुंबई ने चुनी गेंदबाजी, धाकड़ खिलाड़ी करेगा डेब्यू, KKR ने भी किया अहम बदलाव; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई ने चुनी गेंदबाजी, धाकड़ खिलाड़ी करेगा डेब्यू, KKR ने भी किया अहम बदलाव; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Embed widget