BLOG: किसकी कान में गूंज रहा है- माई नेम इज खान एंड आई एम नॉट ओनली ए बॉलर
अगले एक साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के कानों में यही शब्द गूंज रहे होंगे- माई नेम इज खान एंड आई एम नॉट ओनली ए बॉलर. एक बड़े मैच में एक खिलाड़ी इतना कुछ कर सकता है ये यकीन से परे है. शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच की स्कोरशीट निकालिए, एक खिलाड़ी का नाम हर जगह दिखाई देता है. रन उसने बनाए.
अगले एक साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के कानों में यही शब्द गूंज रहे होंगे- माई नेम इज खान एंड आई एम नॉट ओनली ए बॉलर. एक बड़े मैच में एक खिलाड़ी इतना कुछ कर सकता है ये यकीन से परे है. शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच की स्कोरशीट निकालिए, एक खिलाड़ी का नाम हर जगह दिखाई देता है. रन उसने बनाए. विकेट उसने लिए. कैच उसने लपके. रन आउट उसने किया. असल मायनों में हरफनमौला प्रदर्शन इसे ही कहते हैं. जाहिर है उस खिलाड़ी का नाम है- राशिद खान. जो कल के मैच के सुपरस्टार रहे.
राशिद खान ने 150 के आस पास सिमटती दिख रही सनराइजर्स हैदराबाद को 174 के स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने सिर्फ 10 गेंद पर 34 रन बनाए. इसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे. इसके बाद जब गेंदबाजी करने उतरे तो 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. ये इस सीजन में राशिद खान की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. शुक्रवार को ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने अपना ‘बेस्ट’ बचाकर रखा हुआ था. खैर, ये भी जान लीजिए कि राशिद खान के तीन शिकार कौन कौन से बल्लेबाज थे.
राशिद खान के कोलकाता के बल्लेबाज क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा और आंद्रे रसेल को आउट किया. अब आप सोचिए कि कोलकाता की बल्लेबाजी में रह ही कौन गया. खैर, राशिद का काम यहीं खत्म नहीं हुआ. उन्होंने नीतिश राना को शानदार तरीके से रन आउट कराया. इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने शुबमान गिल और शिवम मावी का शानदार कैच भी लपका. ऐसा लग रहा था कि राशिद खान कोलकाता की टीम को अकेले ही हराने के इरादे से उतरे हैं.
पहली बार दिखा ऐसा खतरनाक रूप
कोई एक खिलाड़ी किसी एक टीम के लिए इतना खतरनाक हो सकता है ये सीजन में पहली बार दिखाई दिया. राशिद खान की छवि निश्चित तौर पर इस सीजन में एक मैच विनिंग गेंदबाज की रही है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम छोटे स्कोर को भी ‘डिफेंड’ करने में इसीलिए कामयाब रही क्योंकि उनके पास राशिद खान जैसा चमत्कारी गेंदबाज था. शुक्रवार के मैच से पहले राशिद खान 15 मैचों में 18 विकेट ले चुके थे. उनका इकॉनमी रेट भी साढ़े 6 रन के आस पास था. जाहिर है वो शानदार फॉर्म में थे. शुक्रवार के क्वालीफायर में उनका अलग ही रूप दिखा. सीजन में पहली बार उनके ऊपर बल्ले से कमाल करने की जिम्मेदारी आई. इस जिम्मेदारी को निभाने में वो किसी भी नामी गिरामी बल्लेबाज के मुकाबले ज्यादा खरे उतरे. राशिद खान जब बल्लेबाजी करने उतरे तो हैदराबाद की पारी में 13 गेंदे फेंकी जानी बाकी थी. स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 134 रन थे. उन्होंने आते ही पहली गेंद पर चौका लगाया और स्कोर को 138 तक पहुंचाया.
अगले ओवर की पहली ही गेंद पर यूसुफ पठान आउट हो गए. ऐसा लगा कि हैदराबाद का स्कोर एक बार फिर 150 रनों के आस पास ही सिमट जाएगा. लेकिन राशिद खान ने 19वें ओवर में दो छक्के लगाए. इसके बाद 150 पहुंच गया. आखिरी ओवर में 2 छक्के और 2 चौके समेत राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार ने 23 रन बटोरे. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 173 रन हो गया. जाहिर है इस जबरदस्त मैच विनिंग परफॉरमेंस के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. कोलकाता की टीम को इस झटके से उबरने में लंबा समय लगेगा कि एक खिलाड़ी उन्हें कितनी तरह से चोट पहुंचा सकता है.
सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने की दावेदारी
राशिद खान फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एंड्रू टाय ने 24 विकेट लिए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं जिन्होंने 16 मैच में 21 विकेट लिए हैं. इस सीजन में उनकी इकॉनमी रेट 6.78 की है. अभी सीजन का फाइनल मैच बाकी है. राशिद खान की आंखों में निश्चित एक बड़ा सपना पल रहा होगा. चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे में अभी से खलबली मची होगी.