BLOG: पाकिस्तान, श्रीलंका से बेहतर क्रिकेट खेल रही बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश ने अपने ‘कंसिसटेंट’ प्रदर्शन के दम पर इस विश्वकप में एक और बात साबित की है कि वो इस वक्त एशियाई टीमों में टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर की हकदार है.
![BLOG: पाकिस्तान, श्रीलंका से बेहतर क्रिकेट खेल रही बांग्लादेश की टीम BLOG: Bangladesh Cricket Team plays better cricket then Pakistan and Sri Lanka in World Cup 2019 BLOG: पाकिस्तान, श्रीलंका से बेहतर क्रिकेट खेल रही बांग्लादेश की टीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/25124136/GettyImages-1042595754-e1561446719520.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में बांग्लादेश ने आसानी से 62 रनों से जीत दर्ज की. अफगानिस्तान की टीम ने पिछले मैच में जिस तरह भारतीय टीम की नाक में दम किया था उसके बाद इस मैच पर कई लोगों की नजर थी. लेकिन बांग्लादेश ने अपने ‘कंसिसटेंट’ प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान को कोई मौका नहीं दिया. इस विश्वकप में बांग्लादेश के प्रदर्शन ने एक और बात साबित की है कि वो इस वक्त एशियाई टीमों में टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर की हकदार टीम है. इस बात से शायद ही कोई इंकार करेगा कि इस विश्व कप में बांग्लादेश का प्रदर्शन पाकिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले ज्यादा कंसिसटेंट रहा है.
विश्व कप की प्वाइंट टेबल में भी बांग्लादेश श्रीलंका और पाकिस्तान से ऊपर है. पिछले करीब डेढ़ दशक में बांग्लादेश की टीम ने कई ऐसे उलटफेर किए जिसके बाद दुनिया भर की क्रिकेट टीमों को उन्होंने हैरानी में डाल दिया. लेकिन उनकी टीम के साथ हमेशा प्रदर्शन में ‘कसिंसटेंसी’ की परेशानी रही. लंबे समय तक बांग्लादेश की टीम पर ‘वनटाइम वंडर’ का टैग रहा, जो साल दो साल में एकाध मैच में बड़ी टीमों को हराकर सबको चौंका देती थी. लेकिन इस बार विश्वकप में उसका प्रदर्शन एक संतुलित टीम के तौर पर दिख रहा है. भले ही बांग्लादेश टॉप 4 टीमों में जगह ना बना पाए लेकिन उसने ये संदेश विश्व क्रिकेट को दिया है कि वो पहले से कहीं ज्यादा परिपक्व और संतुलित टीम है.
दक्षिण अफ्रीका को हराकर की सफर की शुरूआत
इस विश्वकप के अपने पहले ही मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराकर अपने सफर की शुरूआत की. न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड को तो उसने परेशान कर ही दिया था लेकिन इंग्लैंड ने बड़े अंतर से बांग्लादेश को हराया. बदकिस्मती से श्रीलंका के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वरना बांग्लादेश का पलड़ा भारी था. इसके बाद बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया.
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/05/c41e1ef96635f1309281f59f0138e35f1738751861565702_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
![व्यालोक पाठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/b532e6edba5f9b8b901941bee56d5fb6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)