एक्सप्लोरर

मोदी की लोकप्रियता ने एनडीए को जीत दिलाई , महिला वोटरों का मिला जमकर साथ

बिहार के मतदाताओं का यह जनादेश केवल सरकार बनाने तक सीमित नहीं है. इस जनादेश के भीतर और कई जनादेश हैं. बिहार के मतदाता ने हर हाथ (पार्टी) पर बताशा रखा है. किसी को निराश नहीं किया है.

ये जीत दिवाली वाली. बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) को दिवाली से चार दिन पहले स्पष्ट बहुमत मिल गया है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन अच्छा लड़ा पर आखिर में हारे को हरिनाम ही हाथ लगा. बिहार के मतदाताओं का यह जनादेश केवल सरकार बनाने तक सीमित नहीं है. इस जनादेश के भीतर और कई जनादेश हैं. मतदाताओं ने एनडीए के अंदरूनी समीकरण में आमूलचूल परिवर्तन कर दिया है. अब नीतीश कुमार दिल्ली ही नहीं पटना में भी छोटे भाई की भूमिका में होंगे. बीजेपी को बड़े भाई की भूमिका देकर बिहार वासियों ने पार्टी की जिम्मेदारी बढ़ा दी है. तो तेजस्वी यादव से कहा है कि अभी कुछ दिन सब्र कीजिए और सीखिए. एलजेपी के चिराग पासवान के लिए संदेश है कि जल्दबाजी और अति महत्वाकांक्षा अच्छे नेता के गुण नहीं हैं.

बिहार के मतदाता ने हर हाथ (पार्टी) पर बताशा रखा है. किसी को निराश नहीं किया है. पर सबको सामर्थ्य के मुताबिक दिया है. असदुद्दीन औवेसी को पांच सीटें देकर अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं का भी ध्यान रखा है. इस जनादेश ने बिहार में भविष्य की राजनीति के बीज भी बो दिए हैं. जनादेश साफ है कि आने वाले दिनों में राज्य में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल दो मुख्य स्तम्भ होंगे. राज्य की राजनीति इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमेगी. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से मतदाताओं ने कहा है कि उनके अच्छे दिन अभी नहीं आने वाले. वे पहले अपने घर को दुरुस्त करें. पार्टी के नेता अपने हित पर पार्टी के हित को तरजीह दें.

चुनाव के दौरान एक बात साफ नजर आई की बिहार के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले पांच साल के कामकाज से खुश नहीं है. पर इतने भी नाखुश नहीं थे कि उन्हें सत्ता से हटाकर किसी और को सत्ता सौंप दें. उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) की घटी सीटें मतदाताओं की ओर से चेतावनी है कि अगले पांच साल तक उनकी नजर सरकार के कामकाज पर रहेगी. नीतीश सरकार के काम से पूरी तरह संतुष्ट न होने पर भी बिहार के मतदाता प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने से आश्वस्त नजर आए. प्रधानमंत्री की लोकप्रियता एनडीए का तुरूप का इक्का साबित हुआ. मतदाताओं ने बीजेपी को बड़ा भाई तो बना दिया है लेकिन इतना बड़ा नहीं कि छोटे भाई को घर से बाहर करने के बारे में सोचे. तो मतदाता ने सारे दलों और नेताओं की हदबंदी कर दी है.

चुनाव में कई तरह के षडयंत्र की कहानियां चलीं. खासतौर से एनडीए के बारे में. कहा गया कि बीजेपी नीतीश कुमार का कद छोटा करना चाहती थी. इसलिए उसने एलजेपी के चिराग पासवान को एनडीए से बाहर जाने दिया. यह भी कि बीजेपी अगर चाहती तो चिराग को रोक सकती थी. ऐसी कहानियों की सचाई कभी नहीं पता चलेगी. पर एक सवाल तो है कि क्या बीजेपी इतनी नासमझ है कि वह नीतीश कुमार के साथ चुनाव भी लड़े और उन्हें हराने का षडयंत्र भी करे और फिर चाहे कि एनडीए की सरकार भी बन जाए. खासतौर से ऐसी स्थिति में जब चुनाव से पहले और अब चुनाव के बाद भी तय है कि मुख्यमंत्री नीतीश ही बनेंगे. पर ऐसी चर्चाओं से चुनाव अभियान की रोचकता बढ़ती है. बशर्ते वे एक अनुपात और हद में रहें. बाकी गलतफहमी की दवा तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं थी.

ऐसे ष़डयंत्र चुनाव से पहले और चुनाव के बाद तो हो सकते हैं लेकिन चुनाव के दौरान आत्महत्या के समान होते हैं. क्योंकि चुनाव किस करवट बैठेगा यह बड़े से बड़े चुनाव पंडित को भी पता नहीं होता. नीतीश कुमार के खिलाफ नाराजगी की धार को कम करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. पर यह भी सच है कि बीजेपी की चौहत्तर सीटों में नीतीश कुमार के जनाधार का भी योगदान कम नहीं है. गठबंधन होते ही इसलिए हैं और वही गठबंधन चलते हैं जिसमें सभी पक्षों का फायदा हो.

इस जनादेश के बाद नीतीश कुमार के लिए सरकार चलाने में वैसी सहजता नहीं होगी जैसी पिछले पंद्रह साल से थी. क्योंकि सरकार में बीजेपी की हिस्सेदारी बढ़ना तय है. बीजेपी के लोग इस जनादेश से अति उत्साह में रहेंगे. इसके बावजूद नीतीश कुमार को इस बात का एहसास है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व उनका नाराज करने का जोखिम नहीं ले सकता. क्योंकि नीतीश कुमार केवल बिहार में सत्ता की गारंटी नहीं हैं. वे बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशभर के अति पिछड़ों को जोड़ने के अभियान की एक आवश्यक और मजबूत कड़ी हैं. बीजेपी के इस राष्ट्रीय विमर्श को बनाए रखने में नीतीश कुमार की भूमिका है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला मतदाताओं को जिस तरह बीजेपी से जोड़ा है, वह काम बिहार में नीतीश कुमार पहले से कर रहे हैं. इन दोनों नेताओं की महिला मतदाताओं में लोकप्रियता ने ही एनडीए को बहुमत के आंकड़े तक पहुंचाया.

आरजेडी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने पहली बार इस चुनाव में दिखाया कि वे गंभीर राजनीति कर सकते हैं. मुद्दे उठा सकते हैं, उसे लोगों तक कामयाबी से पहुंचा सकते हैं और उस पर टिके रह सकते हैं. बेरोजगारी का मुद्दा सरकार की कमजोर नस थी जिसे उन्होंने कसकर पकड़े रखा. पर उनके जनाधार की सबसे बड़ी ताकत ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है. उनके जनाधार, खासतौर से उनकी जाति के लोगों की आक्रामकता दूसरे वर्गों को पार्टी से जुड़ने नहीं देती. ऐसा नहीं होता तो उन्हें बिहार का सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं पाता. पंद्रह साल के सत्ता विरोधी माहौल में भी वे फिनिशिंग लाइन पार नहीं कर पाए. अगले पांच सालों में उन्हें इस समस्या का हल खोजना पड़ेगा. क्योंकि पिता लालू यादव से विरासत में उन्हें राजनीतिक जनाधार के साथ साथ जंगल राज का दाग भी मिला है. और ऐसे दाग मतदाताओं को अच्छे नहीं लगते.

कुल मिलाकर कहें तो बिहार के मतदाताओं का यह जनादेश एकतरफा नहीं होना और ज्यादा समावेशी होना, बिहार के विकास के लिए शुभ संदेश है. यह भारतीय जनतंत्र की परिपक्वता का भी संकेत है.

(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है)

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

जब FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने राम मंदिर को लेकर विदेशी मीडिया की कर दी थी बोलती बंद, किया पीएम मोदी का समर्थन
जब FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने राम मंदिर को लेकर विदेशी मीडिया की कर दी थी बोलती बंद, किया पीएम मोदी का समर्थन
Ideas of India 2025: मुसलमानों को टिकट देने में कतरा रही कांग्रेस? आइडियाज ऑफ इंडिया में सचिन पायलट ने दिया जवाब
Exclusive: मुसलमानों को टिकट देने में कतरा रही कांग्रेस? आइडियाज ऑफ इंडिया में सचिन पायलट ने दिया जवाब
सुपरस्टार की पत्नी ने विलेन के साथ किये थे इंटीमेट सीन
सुपरस्टार की पत्नी ने विलेन के साथ किये थे इंटीमेट सीन
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल
ABP Premium

वीडियोज

Top News: सीएम रेखा गुप्ता ने की पीएम मोदी से मुलाकात | CM Rekha Meets PM Modi | Delhi Politics | ABP NEWSIdeas of India Summit 2025: महेश राघवन, निराली कार्तिक और मेहताब नियाज़ी ने संगीत के भविष्य पर चर्चा कीArun Kumar Exclusive: शरणार्थियों को लेकर देशों की असहनशीलता पर क्या बोले RSS सरकार्यवाह अरुण कुमार? | ABP NEWSArun Kumar Exclusive: बीजेपी के आने से RSS में क्या कुछ बदला? | ABP News

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
जब FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने राम मंदिर को लेकर विदेशी मीडिया की कर दी थी बोलती बंद, किया पीएम मोदी का समर्थन
जब FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने राम मंदिर को लेकर विदेशी मीडिया की कर दी थी बोलती बंद, किया पीएम मोदी का समर्थन
Ideas of India 2025: मुसलमानों को टिकट देने में कतरा रही कांग्रेस? आइडियाज ऑफ इंडिया में सचिन पायलट ने दिया जवाब
Exclusive: मुसलमानों को टिकट देने में कतरा रही कांग्रेस? आइडियाज ऑफ इंडिया में सचिन पायलट ने दिया जवाब
सुपरस्टार की पत्नी ने विलेन के साथ किये थे इंटीमेट सीन
सुपरस्टार की पत्नी ने विलेन के साथ किये थे इंटीमेट सीन
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल
प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क्स से बचने के लिए लगाएं ये वाला तेल, नहीं दिखेगा एक भी निशान
प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क्स से बचने के लिए लगाएं ये वाला तेल, नहीं दिखेगा एक भी निशान
Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह चौहान को प्लेन में मिली टूटी हुई सीट, एअर इंडिया ने मांगी माफी
शिवराज सिंह चौहान को प्लेन में मिली टूटी हुई सीट, एअर इंडिया ने मांगी माफी
यूपी में स्कूटी पाने के लिए लड़कियों को करना होगा ये काम, फिर सरकार देगी इनाम
यूपी में स्कूटी पाने के लिए लड़कियों को करना होगा ये काम, फिर सरकार देगी इनाम
धूम मचा रहा है यह रिचार्ज प्लान, लगभग 5 रुपये की डेली लागत में मिल रही सालभर की वैलिडिटी, 600GB डेटा
धूम मचा रहा है यह रिचार्ज प्लान, लगभग 5 रुपये की डेली लागत में मिल रही सालभर की वैलिडिटी, 600GB डेटा
Embed widget