एक्सप्लोरर
Advertisement
BLOG: हार हो या जीत शतक बेकार नहीं जाते
हार के बावजूद ये कहना गलत है कि संजू सैमसन की पारी बेकार नहीं गई, उनकी पारी ने एक नई चर्चा शुरू कर दी है.
ये ठीक है कि सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच में डेविड वॉर्नर की पारी संजू सैमसन की पारी पर भारी पड़ गई. वॉर्नर ने 37 गेंद पर 69 रन बनाकर अपनी टीम को वो ‘मूमेंटम’ दे दिया जिसकी बदौलत उन्होंने 199 रनों का लक्ष्य 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद की ये इस सीजन की पहली जीत है. सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया था.
इस हार के बावजूद ये कहना गलत है कि संजू सैमसन की पारी बेकार नहीं गई. उनकी पारी ने एक नई चर्चा शुरू कर दी है. उस पर बात करेंगे लेकिन पहले आपको बता दें कि संजू सैमसन ने शुक्रवार को खेले गए मैच में 55 गेंद पर नॉट आउट 102 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. ये 2019 आईपीएल का पहला शतक भी है. इस शतक के साथ ही संजू सैमसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 199 रनों का लक्ष्य दिया था. जो सनराइजर्स हैदराबाद ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया. मैच के बाद गौतम गंभीर ने एक ट्वीट कर संजू सैमसन पर चर्चा शुरू कर दी. सैमसन के शतक पर क्या लिखा गौतम गंभीर ने गौतम गंभीर आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. उनकी कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार खिताब जीता है. कोलकाता नाइट राइडर्स के शुरूआती सीजन के विवादों से टीम को निकालने का श्रेय भी गौतम गंभीर को ही जाता है. वो टीम इंडिया के लिए भी कई बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. जिसमें 2011 विश्व कप का फाइनल मैच भी शामिल है. जाहिर है गौतम गंभीर की ‘क्रिकेटिंग’ समझ पैनी है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच के बाद ट्विटर पर लिखा- “मैं सामान्य तौर खेल में व्यक्तिगत प्रदर्शन पर बात नहीं करता. लेकिन मौजूदा हुनर देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि संजू सैमसन इस वक्त देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. मेरी तरफ से उन्हें 2019 विश्व कप में नंबर चार पर खेलना चाहिए”I normally don’t like to talk about individuals in cricket. But seeing his skills I am glad to note that Sanju Samson is currently the best Wicketkeeper batsman in India. For me he should be batting number 4 in the World Cup @BCCI @rajasthanroyals @IPL @StarSportsIndia
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 29, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, Blog और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion