BLOG: इस सीजन में हरभजन सिंह का कोई जवाब नहीं
चेन्नई की तरफ से हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा और दिल्ली की तरफ से अमित मिश्रा और अक्षर पटेल. धोनी ने गेंदबाजी के लिए चौथे ही ओवर में हरभजन सिंह को याद किया.
जोशीले खिलाड़ियों से भरी दिल्ली की टीम शुक्रवार को चेन्नई के सामने थी. चेन्नई की टीम पर दबाव इसलिए था क्योंकि प्लेऑफ के पिछले मैच में वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक औसत टीम की तरह प्रदर्शन कर हार चुकी थी. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर दिल्ली की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. दिल्ली की टीम में शिखर धवन, पृथ्वी शाव, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज थे. मैच शुरू होने से पहले ही ये बात कही जा रही थी कि इस मैच में स्पिनर्स का रोल अहम रहने वाला है. दोनों टीमों की तरफ से मिलाकर पांच स्पिन गेंदबाज मैदान में थे.
चेन्नई की तरफ से हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा और दिल्ली की तरफ से अमित मिश्रा और अक्षर पटेल. धोनी ने गेंदबाजी के लिए चौथे ही ओवर में हरभजन सिंह को याद किया. इसके पीछे की वजह थी इस सीजन में हरभजन सिंह का कमाल का प्रर्दशन. हरभजन सिंह ने पहले ओवर में सात रन दिए. दूसरे ओवर में जब भज्जी आए तो उन्होंने कप्तान के भरोसे को जायज ठहराते हुए अपनी दूसरी ही गेंद पर शिखर धवन को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद हरभजन सिंह पारी के आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए आए. रदरफोर्ड आक्रामक हो रहे थे. उन्होंने भज्जी को एक छक्का लगाया. लेकिन उसी ओवर में भज्जी ने उन्हें भी पवेलियन का रास्ता दिखाकर हिसाब बराबर कर लिया. भज्जी ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर में 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.
इस सीजन में भज्जी ने की कमाल की गेंदबाजी
इस सीजन में हरभजन सिंह 10 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं. उनका इकॉनमी रेट 7.12 का है. यानी विकेट लेने के साथ साथ उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है. सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर बता दिया था कि ये सीजन उनके नाम रहने वाला है. भज्जी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. घरेलू क्रिकेट में भी वो कभी कभार ही दिखते हैं. ऐसे में आईपीएल के इस सीजन में उनके प्रदर्शन ने उनके बड़े से बड़े आलोचक का मुंह बंद करा दिया है.