एक्सप्लोरर

वर्क फ्रॉम होम की अवधारणा पर अमल करना वक्त की मांग है

ऑफिस जैसे कपड़े पहनें- नाइट ड्रेस में, बिना स्नान किए या बिना सजे-धजे अगर आप काम करने बैठेंगे, तो बात नहीं बनेगी. मन में ऐसा ही लगता रहेगा कि आपका दिन बड़ा बोरिंग, सुस्त और धीमा है. आपको ठीक उसी तरह तैयार होना है, मानो आप किसी ऑफिस में काम करने जा रहे हैं.

आपदाएं मुसीबत और दहशत तो लाती ही हैं, बड़े बदलाव भी लाती हैं. ये बदलाव मनुष्य के लिए सकारात्मक भी हो सकते हैं, नकारात्मक भी. लेकिन इतना तो तय है कि नए कोरोना वायरस की आपदा गुजर जाने के बाद जीवन पहले जैसा नहीं रह जाएगा. इस आपदा से निबटने के लिए उठाए गए छोटे-मोटे कदम भी हमारी आदतों में शुमार हो जाएंगे. लेन-देन काफी हद तक डिजिटल हो जाएगा. शिक्षण-पद्धति, सरकारी कामकाज, व्यापार करने के तौर-तरीके व नौकरी-चाकरी के ढंग भी बदलेंगे. इन्हीं में से एक अमल है- वर्क फ्रॉम होम यानी घर बैठ कर काम करना.

यों तो वर्क फ्रॉम होम कार्यशैली के चिह्न मनुष्य के गुफा-युग में भी तलाशे जा सकते हैं. मध्ययुग में वर्किंग क्लास ऐसे मकानों में रहता था, जिनमें किचन और बेडरूम के साथ कताई, बुनाई, सिलाई या गोश्त, सब्जी और डेयरी की दूकानें सटी होती थीं. आगे चलकर मुख्य सड़क पर कार्यस्थल, शॉप और उसी के पीछे निवास बनाने का प्रचलन यूरोप में खूब हुआ. यह भी एक किस्म का वर्क फ्रॉम होम ही था. आगे चल कर हुई औद्योगिक क्रांति ने लेबर को घर से निकल कर मिलों और फैक्ट्रियों में काम करने को मजबूर कर दिया.

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद महिला वर्क फोर्स भी बड़े पैमाने पर ऑफिसों में काम के लिए निकला. मगर युद्धकालीन आविष्कार कम्प्यूटर ने मल्टी लेवल मार्केटिंग के क्षेत्र में वर्क फ्रॉम होम की बुनियाद डाल दी और महिलाओं को घर बैठे कमाई करने के अनेक अवसर उपलब्ध कराए. आधुनिक दौर में कलाकर्मियों, चित्रकारों, लेखकों, कवियों ने वर्क फ्रॉम होम को अपनाया जबकि लेबर क्लास के लिए यह व्यावहारिक नहीं था.

आज भी क्रिएटिव राइटिंग, इडीटिंग, ग्रैफिक डिजाइनिंग, फैशन और ब्यूटी, इंटरटेनमेंट और मीडिया जैसे काम पूरी तरह से घर बैठे संपन्न किए जा सकते हैं, लेकिन ऑफिस को अपना अभेद्य दुर्ग समझने वाले बॉसेस को यह बात हजम नहीं होती. हालांकि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उदय और वर्किंग स्पेस की तंगी के चलते अमेरिका और यूरोपीय देशों में वर्क फ्रॉम होम नब्बे के दशक से ही प्रचलन में आ गया था.

यों तो भारत के लिए फ्रीलांसिंग शब्द अपरिचित नहीं है. पिछले दशकों में विकसित हुई इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल तकनीक ने इसमें होने वाली दौड़-धूप को काफी समेट दिया है, इसके बावजूद फ्रीलांसिंग में बहुत सारा फील्ड वर्क शामिल होता है. इसके उलट अब हम देख रहे हैं कि रोजाना ऑफिस जाकर नियमित काम करने वाले भी कोरोना काल में घर बैठ कर काम कर रहे हैं. गूगल और अमेजन जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों ने कोरोना का प्रकोप शुरू होते ही वर्क फ्रॉम होम को अंगीकार कर लिया था, और अब भारत में भी कई टेक्नालॉजी कंपनियां, मीडिया समूह और सरकारी उपक्रम अपने कर्मचारियों से घर बैठे काम ले रहे हैं. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन के पहले चरण में ही मुंबई समेत पूरे राज्य के सरकारी-गैर सरकारी उद्यमों और मुख्यालयों को वर्क फ्रॉम होम से संबंधित निर्देश जारी कर दिए थे.

मुझे एक किस्सा याद आता है. एक शीर्ष टेलीकॉम कंपनी में सन् 2000 के दौरान हिंदी कंटेंट इडीटर का काम संभालते हुए 2006 में मैंने स्वास्थ्य कारणों से वर्क फ्रॉम होम की अनुमति मांगी थी, जिसमें मैं ज्यादा घंटे करने और बेहतर ऑउटपुट देने का लिखित वादा किया था. लेकिन पॉलिसी डिसीजन की आड़ में उसे नामंजूर कर दिया गया. आखिरकार 2010 में मुझे कंपनी से इस्तीफा देना पड़ा. यानी पीड़ा के उन चार सालों में मैंने सारी ऊर्जा हर गुजरते मौसम के साथ किसी तरह दफ्तर पहुंचने में खर्च कर दी और इससे कंपनी का क्या भला हुआ, कह नहीं सकता.

एक वो दिन थे और एक आज का दिन है कि कोरोना संकट में खुद कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए मना रही हैं! यह सिलसिला अब रुकने वाला नहीं है, क्योंकि इसमें काम के घंटों का लचीलापन है और कर्मचारी को ऑफिस की औपचारिकताओं से मुक्त होकर काम करने में कठिनाई भी नहीं होती. लेकिन वर्क फ्रॉम होम इतना आसान भी नहीं है. मेरा इस फील्ड में अब लगभग दस सालों का अनुभव हो चला है. मैं इसे बिंदुवार साझा कर रहा हूं:-

घर पर ऑफिस जैसा माहौल - ऐसा माहौल बनाएं, जो आपको काम करने की प्रेरणा दे. ऐसा अहसास हो कि आप अपने ऑफिस में ही हैं. कम्प्यूटर के अलावा आपके डेस्क पर पेन, पेपर और वे तमाम चीजें मौजूद हों, जिनकी आपको बार-बार आवश्यकता पड़ती हो. घर को खाला का घर न समझें!

अनुशासन बनाए रखें और स्वयं उत्साहित रहें - कोई भी काम निश्चित समय पर खत्म करने का संकल्प करें. खुद को भरोसा दिलाएं कि इसमें कोई भी रियायत नहीं चलेगी. घर पर भी अपना लंच और टी टाइम ठीक वही रखें, जो ऑफिस में होता है.

काम का रिकॉर्ड हर आधे घंटे में दर्ज करें- कम्प्यूटर या कागज पर इस संबंध में एक छोटा-सा नोट, एक छोटी-सी लिस्ट मौजूद होनी चाहिए कि कौन-सा काम पूरा कर लिया गया है, क्या-क्या पेन्डिंग है और आप ऐसा क्या कर सकते हैं, जिसका भले ही आदेश नहीं दिया गया मगर ऑफिस के लिए वह उपयोगी काम हो सकता है. वर्क फ्रॉम होम का मतलब सिर्फ आदेश का पालन करना नहीं होता.

परिजनों का सहयोग लें- घर पर और भी लोग होते हैं. कुछ शांत, कुछ बातचीत में रुचि रखने वाले... और कुछ आगंतुक भी होते हैं. इन सभी को समझाएं कि आपको शांति, उचित माहौल और प्राइवेसी क्यों चाहिए.

ऑफिस जैसे कपड़े पहनें- नाइट ड्रेस में, बिना स्नान किए या बिना सजे-धजे अगर आप काम करने बैठेंगे, तो बात नहीं बनेगी. मन में ऐसा ही लगता रहेगा कि आपका दिन बड़ा बोरिंग, सुस्त और धीमा है. आपको ठीक उसी तरह तैयार होना है, मानो आप किसी ऑफिस में काम करने जा रहे हैं.

काम के घंटों में संतुलन बनाएं- आप अपने दिन को 90-90 मिनट के हिस्सों में बांट लीजिए, क्योंकि बीच-बीच में छोटा-सा ब्रेक आपके बड़े काम आएगा. आपके हर ब्रेक की जानकारी आपके उन साथियों को, क्लाईंट्स को भी होनी चाहिए, जिनके साथ आप काम का को-ऑर्डिनेशन कर रहे हैं.

चुनौतीपूर्ण काम का समय चुनें- पूरे दिन काम का फ्लो एक जैसा नहीं हो सकता. आपको दिन में बेस्ट और आउटस्टेन्डिंग परफॉर्मेंस देने वाला अपना खास समय-बिंदु पता करना होता है और फिर कठिन काम को पूरा करने में उस बिंदु का उपयोग करना होता है.

साथियों से सतत संपर्क - आप कब क्या कर रहे हैं, इस बात की जानकारी आपके साथियों को होना अनिवार्य है. इसके अभाव में पूरी वर्क चेन सिस्टम टूट सकती है. काम का डुप्लिकेशन भी हो सकता है और मनमुटाव भी हो सकता है. ऐसी हर नेगेटिविटी को टालने के लिए साथियों अथवा क्लाइंट्स के साथ ईमेल, वॉट्सऐप, कॉल्स और अन्य माध्यमों से सतत संपर्क बनाए रखें.

सुबह-शाम, दिल से काम - न खुद को न किसी और को ऐसा प्रतीत होने दें कि आप अच्छी तरह काम नहीं कर रहे हैं या कर नहीं पा रहे हैं. किसी बोझ की तरह नहीं बस दिल लगाकर काम कीजिए.

वर्क फ्रॉम होम अगर भारत में कारोबारों की सफलता और कर्मचारियों की सहूलियत का एक ठोस जरिया बनता है, तो केंद्र सरकार और उसके श्रम मंत्रालय को इसके नियम और शर्तें, वेतनमान निर्धारण, काम के घंटे, कर्मचारी कल्याण निधि व पेंशन व अधिकारों से संबंधित दिशा-निर्देश जारी करने पड़ेंगे. हालांकि फिलहाल वह दूर की कौड़ी है.

लेखक से ट्विटर पर जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://twitter.com/VijayshankarC  

और फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://www.facebook.com/vijayshankar.chaturvedi 

(उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है)

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Sat Feb 22, 6:02 am
नई दिल्ली
19.4°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 65%   हवा: WNW 14.5 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Donald Trump: व्हाइट हाउस में ड्रेमोक्रेटिक गवर्नर से भिड़ गए ट्रंप! जानें क्यों हुआ टकराव
व्हाइट हाउस में ड्रेमोक्रेटिक गवर्नर से भिड़ गए ट्रंप! जानें क्यों हुआ टकराव
Exclusive: क्या राजनीति में आना चाहते हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री? बोले- 'मैं नेताओं से...'
Exclusive: क्या राजनीति में आना चाहते हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री? बोले- 'मैं नेताओं से अछूता नहीं'
Adar Jain Wedding: रेखा के सामने फीकी पड़ी सुहाना-अनन्या की खूबसूरती, आदर जैन की शादी में यूं सजधज कर पहुंचीं एक्ट्रेस
रेखा के सामने फीकी पड़ी सुहाना-अनन्या, आदर की शादी में बनठन कर पहुंचीं एक्ट्रेस
BSF के जवान बियर और शराब की बोतल का करते हैं ऐसे इस्तेमाल, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
BSF के जवान बियर और शराब की बोतल का करते हैं ऐसे इस्तेमाल, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
ABP Premium

वीडियोज

Mahakumbh 2025:  डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 59 करोड़ को पार | PrayagrajTop News : देखिए आज की बड़ी खबरें  | Maha Kumbh | UP Board Exam Cancelled | New Delhi StampedeMahakumbh 2025: महाकुंभ में अब तक 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी | Prayagraj | ABP NewsIPO ALERT: Swasth Foodtech IPO में जाने Price Band, Allotment Status & Full Review | Paisa Live

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Donald Trump: व्हाइट हाउस में ड्रेमोक्रेटिक गवर्नर से भिड़ गए ट्रंप! जानें क्यों हुआ टकराव
व्हाइट हाउस में ड्रेमोक्रेटिक गवर्नर से भिड़ गए ट्रंप! जानें क्यों हुआ टकराव
Exclusive: क्या राजनीति में आना चाहते हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री? बोले- 'मैं नेताओं से...'
Exclusive: क्या राजनीति में आना चाहते हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री? बोले- 'मैं नेताओं से अछूता नहीं'
Adar Jain Wedding: रेखा के सामने फीकी पड़ी सुहाना-अनन्या की खूबसूरती, आदर जैन की शादी में यूं सजधज कर पहुंचीं एक्ट्रेस
रेखा के सामने फीकी पड़ी सुहाना-अनन्या, आदर की शादी में बनठन कर पहुंचीं एक्ट्रेस
BSF के जवान बियर और शराब की बोतल का करते हैं ऐसे इस्तेमाल, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
BSF के जवान बियर और शराब की बोतल का करते हैं ऐसे इस्तेमाल, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
Tharoor Vs Congress: कांग्रेस में मेरा क्या रोल है? शशि थरूर ने राहुल गांधी से पूछा, PM मोदी की कर चुके हैं तारीफ
कांग्रेस में मेरा क्या रोल है? शशि थरूर ने राहुल गांधी से पूछा; PM मोदी की कर चुके हैं तारीफ
AUS vs ENG Lahore: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच, प्लेइंग इलेवन में इन्हें मिल सकती है जगह
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच मैच, प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकती है जगह
Police Jobs 2025: पंजाब पुलिस में 1746 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू
पंजाब पुलिस में 1746 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू
क्या दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है? जानें कैसे कर सकते हैं इसके लिए आवेदन
क्या दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है? जानें कैसे कर सकते हैं इसके लिए आवेदन
Embed widget