(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BLOG: नए दौरे पर पुरानी परेशानी के साथ ही मैदान में उतरेंगे विराट कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अब हफ्ते भर का समय रह गया है. दोनों टीमों का एलान हो चुका है. भारतीय टीम में कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अब हफ्ते भर का समय रह गया है. दोनों टीमों का एलान हो चुका है. भारतीय टीम में कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है. जबकि वेस्टइंडीज ने सुनील नारायण और कीरॉन पोलार्ड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को वापस बुलाया है. करीब सवा साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है. लिहाजा जल्दी ही टीमें उसकी तैयारियों में लग जाएंगी. भारतीय टीम के लिए राहत की बात ये है कि उसके नियमित सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की टीम में वापसी हो गई है. शिखर धवन को विश्व कप में अंगूठे की चोट की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा था.
शिखर की वापसी का बड़ा फायदा विराट कोहली को होगा. जो विश्व कप के मैचों में दबाव में साफ दिखाई दिए थे. ये दबाव ही था कि विराट कोहली ने विश्वकप में पांच अर्धशतक लगाए लेकिन एक भी अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर पाए. शिखर की वापसी से मिली राहत से अलग विराट की परेशानी अब भी टीम का मिडिल ऑर्डर ही है. इस परेशानी का इलाज विराट कोहली लंबे समय से ढूंढ रहे हैं लेकिन उन्हें कोई समाधान नहीं मिला है.
केएल राहुल, ऋषभ और मनीष में किस पर करें भरोसा
के एल राहुल को विश्व कप में अलग अलग रोल में खिलाया गया था. पहले वो नंबर चार पर खेल रहे थे. लेकिन शिखर धवन को लगी चोट के बाद उन्हें ओपनर की भूमिका दी गई. ओपनिंग में उन्होंने ठीक ठाक प्रदर्शन किया लेकिन नंबर चार पर वो नहीं चले. शिखर की वापसी के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें नंबर चार पर ही खेलना पड़ेगा. राहत की बात ये है कि टी-20 में नंबर चार पर केएल राहुल के आंकड़े ठीक हैं. अब तक खेले गए 27 टी-20 मैचों में वो 4 बार नंबर चार पर खेले हैं, जिसमें उन्होंने 174 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक शामिल है, उनकी औसत 87 की है. ऋषभ पंत को लेकर स्थिति चिंताजनक ही है. आप लाख बार एक ही बात कहें कि वो बहुत प्रतिभाशाली हैं लेकिन बड़ा सच ये है कि पंत अब तक परिपक्व नहीं हैं. वो अपनी बल्लेबाजी पर कंट्रोल नहीं रख पाते. वो हालात के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाते. विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जिस समय उन्हें क्रीज पर टिकना था, वो अपना विकेट गैरजिम्मेदार शॉट खेलकर गंवा बैठे. जिसकी टीस अब तक करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को है.