एक्सप्लोरर

अब बहुत सारे सवालों के जवाब राम के ही पास हैं...

रामपूजन ने कहा, सर मंदिर बन रहा है अच्छी बात है, पर हमारी खुशी का कारण दूसरा है. सर बात ये है कि इस महीने में हमारी गाड़ी पहली बार निकली है.

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का दिन यानी की पांच अगस्त. ऑफिस से झोंतेश्वर जाने का आदेश था. जहां शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज का लाइव इवेंट करवाना था. बहुत दिनों के बाद बाहर जाने का मौका मिल रहा था. वरना इस कोरोना काल में बाहर आने-जाने की झिझक बढ़ गई है.

नरसिंहपुर जाने के लिए एक दिन पहले दोपहर में गाड़ी आ गई. साफ सुथरी सफेद गाड़ी. विनम्र ड्राइवर का हमसे बात करने का अंदाज, गाड़ी चलाने का तरीका, हमारी गाड़ी का ड्राइवर हमें हमसे ज्यादा खुश दिखा. अंदाजा लगाया कि हो ना हो जो राम मंदिर के भूमि पूजन का हर्षोल्लास आम जनता में है, जैसा कि बताया जा रहा था, ये उसी का असर होगा. उसका नाम था रामपूजन.

थोड़ा आगे चलते ही हमने पूछ लिया कि रामपूजन जी बहुत प्रसन्न दिख रहे हो, अयोध्या में राम मंदिर अब बनने जा रहा है क्या इसलिए, अब उसका जबाव हमारे लिए हैरान करने वाला था. सर मंदिर बन रहा है अच्छी बात है, पर हमारी खुशी का कारण दूसरा है. सर बात ये है कि इस महीने में ये हमारी गाड़ी पहली बार निकली है. वो भी पंद्रह दिन के बाद. पिछले पूरे महीने तीन बार बुकिंग मिली. क्या करें सर लॉकडाउन में जिंदगी लॉक हो गई है. हमारे ट्रेवल कंपनी के मालिक बहुत अच्छे हैं सर, अप्रैल महीने में काम नहीं था फिर भी उन्होंने हमें पूरी तनख्वाह दी.

सर भगवान उनका भला करें. मगर मई में तनख्वाह आधी हो गई फिर भी हमने उनका एहसान माना. सर बताइए कौन करता है इतना. उनकी सारी गाड़ियां खड़ी हैं, कोई बुकिंग कोई काम नहीं, मगर सर जून में तो जरा भी काम नहीं आया तो बेचारों ने कह दिया कि भाई जितना काम उतना पैसा. सर चार बार काम आया खींचतान के दो हजार मिले. ऐसा ही जुलाई में हुआ. अब अगस्त में पहले हफ्ते में ही काम मिल गया. उम्मीद है काम की गति बढ़ेगी, इसलिए बहुत खुश हूं सर. वैसे आप बुरा मत मानना हिंदू हूं, दोनों टाइम घर पर ही भगवान राम की पूजा करता हूं, रामरक्षास्त्रोत पढ़ता हूं मगर क्या करूं सर मंदिर बनने की खुशी नहीं हो रही, ये तो काम मिलने की खुशी है. काम मिलेगा तो बच्चे पाल पाउंगा, घर चला पाउंगा.

रामपूजन की बात में सच्चाई का डोज इतना कड़वा था कि फिर पूरे रास्ते बात करने की हिम्मत नहीं हुई. बीच में उसने कुछ गाने वाने चलाने की पूछी तो हमने मना ही कर दिया. मन अनमना हो गया था. रास्ते भर दाएं-बाएं ही देखता रहा. हालांकि रास्ते में दाएं-बाएं कुछ देखने को था नहीं जो दिख रहा था, तो वो ये कि कड़ाके कि धूप में खेतों में लगी धान की रोपे सूख रहे थे. अच्छे दिन होते तो ये रोपे पानी में डूबे होते मगर पानी पूरी जुलाई भर नहीं बरसा और अगस्त भी अब तक सूखा ही जा रहा था.

रास्ते में ट्रैफिक बेहद कम था. रक्षाबंधन का त्योहार एक दिन पहले ही गुजरा था, तो मोटरसाइकिलों पर लदे-फदे परिवार ही एक गांव से दूसरे गांव आते-जाते दिख रहे थे. सार्वजनिक परिवहन महीनों से बंद है, तो सामाजिकता निभाने के लिए ये मोटर साइकिलें ही सहारा बनी हुई हैं. हालांकि इनके चलते दुर्घटनाएं भी ज्यादा हो रही हैं.

रास्ते में बहुत सारे बंद पड़े ढाबों के बाद एक छोटा सा ढाबा खुला दिखा. सोचा चलो चाय ही पी ली जाए. रामपूजन गाड़ी रोको यहां पर ही चाय पीते हैं, चाय वाय पीते हो कि नहीं, हमने पूछा. अरे सर आज कल चाय ही चाय पी जा रही है दिन भर, अपने ट्रैवल सेंटर पर बैठकर चाय ही पीते रहते हैं हम ड्राइवर लोग. बैठे-बैठे दस दस चाय हो जाती है सर. मगर आपको बहुत अच्छी जगह चाय पिलाना चाहता था, लेकिन सारे अच्छे ढाबे बंद पड़े हैं, मालूम नहीं कब खुलेंगे. सर आप बताइए ना आप तो पत्रकार हैं, ये करोना कब खत्म होगा और कब तक चलेगा.

अचानक मुझे वही चुटकुला याद आ गया, जब किसी मरीज ने डाक्टर से पूछा कि ये करोना कब खत्म होगा तो उसने कहा कि मैं डाक्टर हूं पत्रकार नहीं. मैंने मुस्कुराकर कहा कि रामपूजन जी सच्चाई तो राम जाने मगर मुझे लगता है ये महामारी बहुत लंबी चलेगी. मेरी हंसी रामपूजन पर भारी पड़ी वो उदास होकर अपने आप से बोला यदि बीमारी लंबी चलेगी तो फिर घर कैसे चलेगा.

रामपूजन से ध्यान हटाकर मैंने रामसहाय ढाबे वाले से पूछा अब तो मंदिर बन रहा है खुश हो? मगर उसका जवाब फिर मुझे पलट कर लगा, अरे साहब मंदिर तो जब बनेगा, तब बनेगा मगर ये हमारे एनएच 12 का रोड कब बनेगा. बीस सालों से बन ही रहा है, जाने कितने ठेकेदार बदल गए, रात दिन धूल उड़ती है, आप शायद तैयारी से नहीं चले वरना इस रोड से नहीं आते. एक तो सालों से धूल उड़ाती ये टूटी सड़क उस पर कोरोना, अब तो यहां ताला डालकर खेती करने का मन है, अब इससे गुजारा नहीं हो रहा.

भोपाल से छह घंटे में नरसिंहपुर आ ही गया जहां पर रात रुकने के लिए होटल तलाशा. होटल में प्रवेश करते ही पूरा स्टाफ मुस्कुराया. काउंटर पर बैठे मैनेजर से यूं ही हंसी ठिठोली में पूछ लिया भई रूम खाली है कि नहीं मगर मैनेजर मुझसे शातिर निकला बोला आप रूम की बात कर रहे हैं यहां तो पूरा होटल खाली पड़ा है, दो तीन महीने से. जहां चाहे वहां रूक जाएं. अब झेंपने की बारी मेरी थी. मैनेजर भी रामदयाल था. बताने लगा सर खर्चा नहीं निकल रहा. एक दो बार स्टाफ की छंटनी हो चुकी है, किस दिन अपनी हो जाए राम जाने.

भोपाल से नरसिंहपुर आने के ढाई सौ किलोमीटर के सफर में ही लग गया कि अब अयोध्या में मंदिर जल्दी बनना चाहिए क्योंकि अब इस देश की बहुसंख्यक जनता के बहुत सारे सवालों के जवाब भगवान राम के ही पास हैं.

(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है)

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
Tue Mar 04, 8:34 pm
नई दिल्ली
15.4°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 72%   हवा: NW 16.7 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, शावकों को खाना खिलाया; चिंपैंजी, जिराफ के साथ बिताए पल
PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, शावकों को खाना खिलाया; चिंपैंजी, जिराफ के साथ बिताए पल
ट्रंप ने रोकी यूक्रेन की सैन्य मदद तो बदल गए जेलेंस्की के सुर, बोले- 'चीजों को सही करने का आया वक्त'
ट्रंप ने रोकी यूक्रेन की सैन्य मदद तो बदल गए जेलेंस्की के सुर, बोले- 'चीजों को सही करने का आया वक्त'
दिल्ली में तेज हवाएं, अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज, 5 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में तेज हवाएं, अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज, 5 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?
भारत 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, सेमीफाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी; अकेले विराट ने तोड़े 5 रिकॉर्ड
भारत 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, सेमीफाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी; अकेले विराट ने तोड़े 5 रिकॉर्ड
ABP Premium

वीडियोज

IND vs AUS: इस फैन ने जो किया उसे देख हैरान रह जाएंगे | Champions Trophy 2025 | ABP News | BreakingChampions Trophy 2025: Ind-Aus Semi Final: फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, भारतीयों ने मनाया जश्नJanhit with Chitra Tripathi: भारतीय राजनीति का 'रक्तबीज' | Abu Azmi on Aurangzeb ControversyBharat Ki Baat: मराठा Vs मुगल वाला कैसा रण? | Abu Azmi Aurangzeb Controversy | ABP News

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, शावकों को खाना खिलाया; चिंपैंजी, जिराफ के साथ बिताए पल
PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, शावकों को खाना खिलाया; चिंपैंजी, जिराफ के साथ बिताए पल
ट्रंप ने रोकी यूक्रेन की सैन्य मदद तो बदल गए जेलेंस्की के सुर, बोले- 'चीजों को सही करने का आया वक्त'
ट्रंप ने रोकी यूक्रेन की सैन्य मदद तो बदल गए जेलेंस्की के सुर, बोले- 'चीजों को सही करने का आया वक्त'
दिल्ली में तेज हवाएं, अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज, 5 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में तेज हवाएं, अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज, 5 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?
भारत 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, सेमीफाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी; अकेले विराट ने तोड़े 5 रिकॉर्ड
भारत 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, सेमीफाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी; अकेले विराट ने तोड़े 5 रिकॉर्ड
यूक्रेन संग जंग रुकवाने में ट्रंप देंगे रूस का साथ, पुतिन भी कर्ज उतारने को तैयार! खत्म करवाएंगे अमेरिका की ये टेंशन
यूक्रेन संग जंग रुकवाने में ट्रंप देंगे रूस का साथ, पुतिन भी कर्ज उतारने को तैयार! खत्म करवाएंगे अमेरिका की ये टेंशन
8वें वेतन आयोग का फॉर्मूला! जानिए इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?
8वें वेतन आयोग का फॉर्मूला! जानिए इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?
एक्स गर्लफ्रेंड शिल्पा शेट्टी का हाथ पकड़ते दिखे Akshay Kumar,  'चुरा के दिल मेरा' गाने पर दोनों के ठुमकों ने लगाई आग
एक्स गर्लफ्रेंड शिल्पा शेट्टी का हाथ पकड़ते दिखे अक्षय कुमार, 'चुरा के दिल मेरा' गाने पर दोनों के ठुमकों ने लगाई आग
SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती की आंसर Key जारी, इस डेट तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती की आंसर Key जारी, इस डेट तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
Embed widget